Tanning Home Remedies : धूप की वजह से काले हो गए हैं हाथ-पैर? अपनाएं ये आसान उपाय, डार्कनेस होगी कम...
Tanning Home Remedies: Hands and feet have turned black due to sunlight? Follow this easy remedy, darkness will reduce...




Tanning Home Remedies :
नया भारत डेस्क : चेहरे के साथ-साथ हमें अपने हाथ पैर का भी उतना ही ध्यान रखना चाहिए. जरूरत से जरा भी ज्यादा धूप में त्वचा को बिना ढके छोड़ देने का असर टैनिंग के रूप में ही दिखता है. टैनिंग होने पर त्वचा सामान्य नजर नहीं आती और उसकी रंगत पर फर्क पड़ता है. टैनिंग (Tanning) देखने पर मैल जैसी भी दिखती है और कई बार तो लोग देखकर यह तक कह देते हैं कि आप हाथ-पैर नहीं धोते हैं. आप भी अगर हाथ-पैरों की टैनिंग से परेशान हैं तो यहां जानिए एक्सपर्ट से इस टैनिंग को दूर करने का ऐसा नुस्खा जो हाथ-पैरों को कुछ ही दिनों में एकदम चमका देगा. (Tanning Home Remedies)
टैनिंग हटाने के घरेलू उपाय
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर मेकअप आर्टिस्ट ने अपने पेज बिजल गड़ा मेकओवर्स पर शेयर किया है. इस वीडियो में हाथ-पैरों की टैनिंग हटाने के लिए जो नुस्खा दिया गया है उसे आप भी आसानी से बनाकर आजमा सकती हैं. इस नुस्खे को तैयार करने के लिए आपको जरूरत के अनुसार हल्दी (Turmeric) लेकर तवे पर भून लेनी है. जब हल्दी डार्क ब्राउन हो जाए तो इसे कटोरी में निकाल लें. अब इसमें पेस्ट बनाने जितना कच्चा दूध (Raw Milk) मिला लें.
इसके बाद इस मिश्रण में शहद मिलाएं. इस पेस्ट को आप अपने हाथ और पैरों पर लगा सकते हैं. इस टैनिंग रिमूवल मास्क से टैनिंग हटने में कमाल का असर नजर आता है. (Tanning Home Remedies)
ये तरीके भी आ सकते हैं काम
पपीते का गूदा भी टैनिंग दूर करने में असरदार होता है. इसे त्वचा पर 5 मिनट मलने के बाद कुछ देर लगाए रखें और फिर धो लें. नियमित इस्तेमाल से स्किन से टैनिंग भी हटती है और स्किन मुलायम भी नजर आती है.
टैनिंग दूर करने के लिए घर के और भी कुछ नुस्खे हैं जो आजमाकर देखे जा सकते हैं. एक नींबू (Lemon) लें और उसके रस में शहद मिला लें. इस मिश्रण को टैन हुई स्किन पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें.
दही का मास्क भी टैनिंग दूर करने में कमाल का असर दिखाता है. इसे लगाने के लिए डेढ़ चम्मच दही को हाथ और पैरों पर मलें और कुछ देर रखने के बाद धो लें. दही में चावल का आटा डालकर स्क्रब भी तैयार किया जा सकता है. (Tanning Home Remedies)