CG बीएड-डीएड की परीक्षा की तारीखों का ऐलान :- जानिये कब से भरे जायेंगे फार्म, कब है आखिरी तारीख…जानिये कब होगी परीक्षा देखे शेड्यूल…..




रायपुर।प्री बीएड और प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा आयोजन को लेकर छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने परीक्षा कार्यक्रम का निर्धारण किया है। मिली जानकारी के अनुसार प्री B.Ed के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 22 जुलाई 2021 तथा ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त रखी गई है। आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार करने के लिए 6 से 8 अगस्त तक का समय निर्धारित किया गया है। और परीक्षा प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 20 अगस्त व परीक्षा की संभावित तिथि 29 अगस्त दिन रविवार सुबह 10:00 से दोपहर 12:15 बजे तक रखी गई है।
वही प्री डीएलएड ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 22 जुलाई तथा अंतिम तिथि 5 अगस्त है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार की तिथि 6 से 8 अगस्त और प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 20 अगस्त रखी गई है।प्री डीएलएड परीक्षा की संभावित तिथि 29 अगस्त रविवार को दोपहर 2:00 से 4:15 निर्धारित किया गया है। व्यापम ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की विधि, विभाग के प्रवेश नियम और पाठ्यक्रम का अवलोकन व्यापम की वेबसाइट पर किया जा सकता है। भरे हुए आवेदन में अभ्यर्थी द्वारा त्रुटि सुधार की सुविधा चिप्स द्वारा प्री बीएड और प्री डीएलएड परीक्षा के लिए 6 अगस्त से व्यापम की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।