शहर के अलग अलग स्थानों पर अवैध रूप से आनलाईन जुआ खेलाने वाले सटोरियों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही... तीन सटोरियों पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही... आरोपियो के कब्जे से 30,100/- रूपये नगद बरामद... 10 नग सट्टा पर्ची एवं 03 नग मोबाईल फोन जप्त...




शहर के अलग अलग स्थानों पर अवैध रूप से आनलाईन जुआ खेलाने वाले सटोरियों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही
तीन सटोरियों पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही
आरोपियो के कब्जे से 30,100/- रूपये नगद बरामद
10 नग सट्टा पर्ची एवं 03 नग मोबाईल फोन जप्त
छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधि0 के तहत् की गई आरोपियो पर कार्यवाही
नाम आरोपी :-
1. शशि सोनी पिता स्व0 शत्रुहन सोनी जाति सुनार उम्र 64 साल नि0 धरमपुरा नं0 1 हाउसिंग बोर्ड जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ0ग0)
2. सतपाल शर्मा पिता स्व0 डी0पी0 शर्मा जाति ब्राम्हण उम्र 60 साल नि0 राजीव गांधी वार्ड, आदर्श नगर खण्डेलवाल क्लीनिक के पास जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ0ग0)
3. प्रहलाद देवांगन पिता समलिया देवांगन जाति कोष्टा उम्र 57 साल नि0 धरमपुरा नंबर 02 नवोदय विद्यालय के पास जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ0ग0)
जगदलपुर : उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में शहर अलग अलग स्थानों में अवैध रूप से आॅनलाईन सट्टा जुआ खेलाते पाये गये तीन सटोरियों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि थाना कोतवाली को सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ सटोरियों के द्वारा शहर में सट्टा पट्टी अंको के आगे रूपये लिखकर आनलाईन जुआ सट्टा खेलाने की सूचना पर, उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु अलग-अलग टीम गठित किया गया।
उक्त टीम के द्वारा जगदलपुर शहर के धरमपुरा नंबर 01 हाउसिंग बोर्ड, धरमपुरा नंबर 02, तथा महारानी वार्ड पानी टंकी के पास से कुछ संदिग्धों की पहचान कर, रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान धरमपुरा नंबर 01 हाउसिंग बोर्ड में शशि सोनी जिसके कब्जे से 10100/-रूपये, तथा धरमपुरा नंबर 02, में प्रहलाद देवांगन कब्जे से 10000/-रूपये, तथा महरानी वार्ड में सतपाल शर्मा से 10,000/-रूपये तीनो से पृथक-पृथक सट्टा पर्ची 10 नग, 03 नग मोबाईल फोन, कुल रकम 30,100/-रूपये बरामद कर, जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा छ0ग0 जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 6(क)7(1) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर, न्याययिक रिमांड पर भेजा गया।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक - लीलाधर राठौर, शिवानंद सिंह, सुरेश जांगड़े
उप निरक्षक - प्रमोद ठाकुर, अमित सिदार
सहा.उपनिरी. - दिनेश उसेण्डी
प्रआर0 - अनंत बघेल, नकुलनाथ कश्यप, उमेश चंदेल