How To Download Youtube Videos : 1 मिनट से भी कम समय में YouTube से डाउनलोड करें वीडियो, यहाँ जाने ये 3 आसान तरीके...
How To Download Youtube Videos: Download videos from YouTube in less than 1 minute, here are 3 easy ways... How To Download Youtube Videos : 1 मिनट से भी कम समय में YouTube से डाउनलोड करें वीडियो, यहाँ जाने ये 3 आसान तरीके...




How To Download Youtube Videos :
नया भारत डेस्क : YouTube दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स में से एक है। कई बार जब हमें अच्छी क्वालिटी की वीडियो देखनी होती हैं तो हमारा इंटरनेट कनेक्शन हमारा साथ नहीं देता है। डाटा स्पीड कम होने के चलते आप वीडियो ठीक से स्ट्रीम नहीं कर पाते हैं। इसके लिए, YouTube आपको वीडियो को ऐप में ही सेव करने की अनुमति देता है जिससे आप उसे दोबारा देख पाएं। वहीं, अगर आप चाहें तो आप अपने फोन की स्टोरेज में भी वीडियो को एचडी क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते हैं। (How To Download Youtube Videos)
60 सेकंड से भी कम समय में यूट्यूब वीडियो कैसे डाउनलोड करें, इसके तीन तरीके हैं:
पहला तरीका:
अगर आप वीडियो को ऑफलाइन देखना चाहते हैं तो ऐप ऐप में ही उसे डाउनलोड कर रख सकते हैं। इसके लिए यूट्यूब ऐप पर जब आप कोई वीडियो खोलेंगे तो उसके ठीक नीचे आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा। आपको बस उस डाउनलोड बटन पर टैप करना होगा और डाउनलोडिंग शुरू हो जाएगी।
YouTube में Ad Skip करने से Video स्ट्रीमिंग तक ये मजेदार Tricks बदल देंगी आपका एक्सपीरीयंस
कहां मिलेगा डाउनलोडेड कंटेंट:
जो भी कंटेंट डाउनलोड होगा उसे YouTube के लाइब्रेरी सेक्शन में देख सकते हैं। फिर नीचे अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा। यहां पर जाकर डाउनलोड विकल्प दिखेगा। इस पर टैप कर आप सेव्ड वीडियो को देख पाएंगे। (How To Download Youtube Videos)
दूसरा तरीका:
जो लोग यूट्यूब वीडियो को अपने फोन के लोकल स्टोरेज में डाउनलोड करना चाहते हैं उनके लिए यह तरीका है। इसके लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब का वो वीडियो ओपन करना होगा जो आपको डाउनलोड करना है। फिर यूआरएल में जहां Youtube है उसके आगे ss लिखना होगा। फिर इसके बाद en.savefrom.net की वेबसाइट ओपन हो जाएगी। इसके बाद रेजोल्यूशन सेलेक्ट करें और डाउनलोड पर टैप करें। (How To Download Youtube Videos)
तीसरा तरीका:
उपरोक्त दो तरीकों के अलावा, जब आप गूगल सर्च करेंगे तो आपको कई और तरीके भी मिल जाएंगे जिनके जरिए आप यूट्यूब की वीडियोज डाउनलोड कर सकते हैं। Free YouTube Download, Any Video Converter Free और 4K Video Downloader आदि जैसी कई वेबसाइट्स शामिल हैं। आप इनमें से भी किसी को ट्राई कर देख सकते हैं। (How To Download Youtube Videos)