Bank Privatisation: बिकने जा रहा है ये बड़ा सरकारी बैंक! सरकार की तैयारी पूरी, आपका खाता भी तो नहीं...

Bank Privatisation: This big government bank is going to be sold! Government's preparation is complete, even your account is not... Bank Privatisation: बिकने जा रहा है ये बड़ा सरकारी बैंक! सरकार की तैयारी पूरी, आपका खाता भी तो नहीं...

Bank Privatisation: बिकने जा रहा है ये बड़ा सरकारी बैंक! सरकार की तैयारी पूरी, आपका खाता भी तो नहीं...
Bank Privatisation: बिकने जा रहा है ये बड़ा सरकारी बैंक! सरकार की तैयारी पूरी, आपका खाता भी तो नहीं...

Bank Privatisation:

 

देश में तेजी से निजीकरण पर काम हो रहा है. हालांकि इसको लेकर भी पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। लेकिन सरकार ने कई कंपनियों के लिए बोलियां भी जारी करना शुरू कर दिया है. साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण की प्रक्रिया लगभग शुरू हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इस सितंबर से निजीकरण शुरू हो सकता है। वहीं दूसरी ओर उनके खिलाफ भी दांव चल रहा है। इसके बावजूद सरकार ने अपने फैसले पर काम करना शुरू कर दिया।

हालांकि, चेयरमैन एमआर कुमार के मुताबिक कंपनी अपनी सहायक इकाई आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी बेचने के लिए सरकार की तरफ से कोई समयसीमा नहीं दी गई है. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के चेयरमैन एमआर कुमार ने कहा कि एलआईसी को अपनी सहायक इकाई आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए सरकार की तरफ से कोई समयसीमा नहीं दी गई है. आईडीबीआई बैंक में एलआईसी की 49.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि बाकी हिस्सा सरकार और निवेशकों के पास है. (Bank Privatisation)

आईडीबीआई में हिस्सेदारी बेचने की समयसीमा तय नहीं: 

एलआईसी (LIC) ने इस बैंक के गहरे वित्तीय संकट में रहते समय उसमें हिस्सेदारी ली थी. कुमार ने एलआईसी (LIC) के तिमाही नतीजों की घोषणा के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि बीमा कंपनी के पास आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए अभी कोई समयसीमा नहीं तय की गई है. उन्होंने कहा कि विनिवेश विभाग इस पर काम कर रहा है लेकिन अभी तक कोई अभिरुचि पत्र नहीं मंगाया गया है. (Bank Privatisation)

पूरी तरह निजीकरण करना चाहती है सरकार:

उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से कोई औपचारिक प्रस्ताव भी एलआईसी के पास नहीं आया है. बीमा कंपनी ने अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने के पहले कहा था कि वह बैंक बीमा माध्यम का लाभ लेने के लिए आईडीबीआई बैंक में अपनी कुछ हिस्सेदारी बनाए रखेगा. सरकार अब आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) से बाहर निकलना चाहती है और इसके लिए वह इस बैंक का पूरी तरह निजीकरण करना चाहती है. इससे पहले खबर आई थी क‍ि सरकार की तरफ से निजीकरण के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक को भी चुना गया था. (Bank Privatisation)