Bajaj Avenger 220 Street Bike : रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए बजाज ने लॉन्च किया अपना शानदार स्ट्रीट बाइक, जाने फीचर्स और कीमत...
Bajaj Avenger 220 Street Bike: To compete with Royal Enfield, Bajaj launched its great street bike, know the features and price... Bajaj Avenger 220 Street Bike : रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए बजाज ने लॉन्च किया अपना शानदार स्ट्रीट बाइक, जाने फीचर्स और कीमत...




Bajaj Avenger 220 Street Bike :
नया भारत डेस्क : बजाज कंपनी ने अपनी अवेंजर 220 स्ट्रीट बाइक को भारतीय बाजार में फिर से लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस क्रूजर मोटरसाइकिल को साल 2020 में बंद कर दिया था। हालांकि अवेंजर सीरीज की दो अन्य बाइक अवेंजर 220 क्रूज और अवेंजर 160 स्ट्रीट लगातार बिक रही हैं। (Bajaj Avenger 220 Street Bike)
ऐसा है अवेंजर 220 का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो इसमें राउंड हेडलैम्प और इंडिकेटर, छोटा वाइज़र, लॉन्ग स्वीपिंग ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट, पुराना फ्यूल टैंक डिज़ाइन और ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो लगभग 160cc एवेंजर वाले ही हैं। सस्पेंशन सेटअप काफी सरल है, जिसमें पीछे की तरफ रबर गेटर्स और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के साथ फ्रंट में टेलिस्कोपिक यूनिट शामिल हैं। फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। बाइक में सिंगल पॉड फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सिंगल-चैनल ABS है। (Bajaj Avenger 220 Street Bike)
कितनी होगी कीमत
एवेंजर 220 स्ट्रीट को 220cc एयर और ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 19 बीएचपी और 17.55 एनएम का पीक टॉर्क देता है। यह इंजन नई पल्सर 220एफ और एवेंजर 220 क्रूज में भी मिलता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस क्रूजर मोटरसाइकिल की कीमत 1.42 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसी कीमत पर कंपनी अपनी 220 क्रूज को भी बेचती है। (Bajaj Avenger 220 Street Bike)