Ather Energy EV : सिर्फ 2999 रुपये में घर लाइए ई-स्कूटर, कंपनी ने शुरू किया कमाल का ऑफर, जल्दी उठायें फायदा...

Ather Energy EV: Bring home e-scooter for just Rs 2999, company started amazing offer, avail benefits quickly... Ather Energy EV : सिर्फ 2999 रुपये में घर लाइए ई-स्कूटर, कंपनी ने शुरू किया कमाल का ऑफर, जल्दी उठायें फायदा...

Ather Energy EV : सिर्फ  2999 रुपये में घर लाइए ई-स्कूटर, कंपनी ने शुरू किया कमाल का ऑफर, जल्दी उठायें फायदा...
Ather Energy EV : सिर्फ 2999 रुपये में घर लाइए ई-स्कूटर, कंपनी ने शुरू किया कमाल का ऑफर, जल्दी उठायें फायदा...

Ather Energy EV :

 

नया भारत डेस्क : ईवी इंडस्ट्री ने पिछले कुछ साल में मजबूत ग्रोथ हासिल की है। भारत के लीडिंग और डाइवर्सिफाइड फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप के साथ साझेदारी के माध्यम से, एथर एनर्जी का उद्देश्य इलेक्ट्रिक व्‍हीकल तक ग्राहकों की पहुंच को आसान और किफायती बनाने के लिए बजाज फाइनेंस की पूरे भारत में ग्राहकों तक पहुंच का लाभ उठाना है। (Ather Energy EV)

सिर्फ 5 मिनट में मिलेगा लोन

बजाज फाइनेंस के पास 7 करोड़ ग्राहकों का मजबूत आधार है, जिसे देखते हुए एथर इस योजना पर काम कर रहा है कि ब्रांड और ईवी इंडस्ट्री दोनों के लिए ग्रोथ के अवसर पैदा कर इससे लाभ उठाया जा सके। बजाज फाइनेंस के साथ, एथर ग्राहक 100% ऑन रोड फंडिंग प्राप्त कर सकते हैं और यहां तक कि नए ग्राहक 5 मिनट से भी कम समय में ईएमआई अप्रूवल पा सकते हैं, जो वर्तमान में इंडस्ट्री के अंदर सबसे तेज अप्रूवल टर्न-अराउंड-टाइम है। (Ather Energy EV)

FAME-II स्कीम में बदलाव के बाद महंगी हुई EV

हाल ही में FAME-II स्कीम के तहत EV पर मिल रही सब्सिडी में बदलाव किया गया था। इसके बाद एथर, ओला, TVS समेत सभी कंपनियों ने अपने EV प्रोडक्ट की कीमतें बढ़ा दी थीं। एथर एनर्जी ने भी अपने स्कूटर की कीमत में 20 हजार रुपए की बढ़ोतरी की थी। इंडियन मार्केट में अवेलेबल स्पोर्टी इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450 का लेटेस्ट प्राइस 1.48 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। (Ather Energy EV)

EV खरीदना होगा आसान 

एथर एनर्जी के चीफ बिजनेस ऑफिसर रवनीत फोकेला ने कहा, ‘कस्टमर को आकर्षक फाइनेंसिंग ऑप्शन देने के लिए एथर ने बजाज फाइनेंस के साथ काम किया है। बजाज फाइनेंस हमारे कंज्‍यूमर्स के लिए ईवी की खरीदारी को आसान बनाएगा और बड़े पैमाने पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को ईवी अपनाने में मदद करेगा। बजाज फाइनेंस लिमिटेड के प्रेसिडेंट- पर्सनल लोन एंड सेल्स फाइनेंस अमित रघुवंशी ने कहा, ‘एथर के ग्राहक बिना किसी परेशानी के लोन का लाभ उठा सकेंगे। (Ather Energy EV)

स्कूटर की टॉप स्पीड 90 Kmph

नया एथर 450X का बेस वैरिएंट सिंगल डिफॉल्ट राइड मोड के साथ आता है, जबकि इसके टॉप-एंड वैरिएंट में इको, राइड, स्पोर्ट्स और रैप जैसे राइडिंग मोड्स मिलते हैं। हालांकि इसका पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। स्कूटर को पावर देने के लिए इसमें मोटर दी गई है जो पिछले पहिए से बेल्ट की मदद से जुड़ी है। ये इलेक्ट्रिक मोटर 6.4kW की मैक्सिमम पावर और 26Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये ई-स्कूटर 3.3 सेकंड में 0 से 100 Kmph की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 90 Kmph है। (Ather Energy EV)