Astro Tips of Lemon chilli : आज ही अपनाएं नींबू मिर्ची के ये अचूक और कारगर उपाय, जिंदगी में होगी बरकत, करियर में ,मिलेगी सफलता, बुरी नज़र से मिलेगा छुटकारा, यहाँ देखें आसान उपाय...
Astro Tips of Lemon chilli: Follow these surefire and effective remedies of lemon chilli today itself, there will be blessings in life, you will get success in career, you will get rid of evil eye, see here easy remedies... Astro Tips of Lemon chilli : आज ही अपनाएं नींबू मिर्ची के ये अचूक और कारगर उपाय, जिंदगी में होगी बरकत, करियर में ,मिलेगी सफलता, बुरी नज़र से मिलेगा छुटकारा, यहाँ देखें आसान उपाय...




Astro Tips of Lemon chilli :
नया भारत डेस्क : आपने अक्सर घर के दरवाजे या दुकान में नींबू मिर्ची काले धागे में बंद है देखे होंगे. इनका उपयोग बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के रूप में किया जाता है परंतु नींबू मिर्ची के कई उपाय ऐसे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी सोई हुई किस्मत जगा सकते हैं.
किस्मत जगाने का उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप चाहते हैं कि आपकी सोई किस्मत जाग जाए तो उसके लिए एक नीबू को अपने सिर से पैर तक 7 बार घड़ी की दिशा में वार लें और उस नींबू के दो टुकड़े करके दोनों अलग-अलग दिशाओं में फेंक दें लाभ मिलेगा.
करियर में सफलता का उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप अपने करियर में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो नींबू को काटकर उसके अंदर 4 लौंग गाड़ दें और ओम श्री हनुमते नमः मंत्र का जाप करें. इस उपाय से करियर में सफलता प्राप्त हो सकती है.
नौकरी के लिए उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं तो दिन में 12:00 बजने से पहले एक नींबू लें और उसके चार टुकड़े करके चौराहे पर जाकर चारों टुकड़ों को पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण दिशा में फेंक दें. इस उपाय से जल्द ही नौकरी प्राप्त हो सकती है.
इन का रखें ध्यान
अक्सर आपने सड़क पर नींबू के टुकड़े या नींबू इधर-उधर पड़े देखे होंगे. भूलकर भी इन टुकड़ों को पार नहीं करना चाहिए अन्यथा आपके ऊपर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ सकता है.