मिर्ची बाबा गिरफ्तार: मिर्ची बाबा रेप केस में गिरफ्तार...निसंतान महिला को झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप...संतान प्राप्ति के लिए गयी महिला को बनाया था हवस का शिकार...बाबा के कारनामे जान हो जाएँगे हैरान…..
Arrested in Mirchi Baba rape case चर्चित मिर्ची बाबा रेप केस में गिरफ्तार हो गये हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में मिर्ची बाबा दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव प्रचार कर सुर्खियों में आये थे। लोकसभा चुनाव 2019 में काफी सुर्खियों में रहे वैराज्ञानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा को भोपाल महिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। mirchi baba arrested: mirchi baba arrested in rape case...accused of raping a childless woman by bluffing...had made a woman a victim of lust to get a child...know the whole matter..




Arrested in Mirchi Baba rape case
भोपाल 9 अगस्त 2022। चर्चित मिर्ची बाबा रेप केस में गिरफ्तार हो गये हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में मिर्ची बाबा दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव प्रचार कर सुर्खियों में आये थे। लोकसभा चुनाव 2019 में काफी सुर्खियों में रहे वैराज्ञानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा को भोपाल महिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिर्ची बाबा पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था।
पीड़ित महिला का आरोप है कि वह बाबा से मिली थी क्योंकि उसे संतान नहीं थी और बाबा ने इसका ही फायदा उठाते हुए उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बाबा ने पीड़िता को धमकाया भी था कि वह इसके बारे में किसी को नहीं बताए।
पीड़िता के बयान के बाद कथित संत वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा पर धारा 376, 506 और 342 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़िता राजधानी भोपाल के पड़ोसी जिले रायसेन की रहने वाली है.
उसने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसकी शादी को चार साल हो चुके हैं. बच्चे नहीं हैं, इसलिए मिर्ची बाबा के संपर्क में आई थी. बाबा ने पूजा-पाठ कर संतान होने का दावा किया. उसे बुलाकर इलाज के नाम पर नशे की गोलियां खिलाकर रेप किया. घटना इसी साल जुलाई की है, विरोध करने पर बाबा बोला- ‘बच्चा ऐसे ही होता है…’
नशे की गोली खिलाकर मिर्ची बाबा ने किया दुष्कर्म
रायसेन की इस महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि शादी के चार साल बीत जाने के बावजूद उसके कोई संतान नहीं हुई. वह मिर्ची बाबा के संपर्क में आयी. मिर्ची बाबा ने आश्वासन दिया कि पूजा-पाठ के बाद उसे संतान की प्राप्ति होगी. पूजा-पाठ के नाम पर ही उसे बुलाया गया. जब वह मिर्ची बाबा के पास पहुंची, तो इलाज के नाम पर उसे नशे की गोलियां खिलाकर बेहोश कर दिया गया. बेहोशी की हालत में उसके साथ मिर्ची बाबा ने दुष्कर्म किया.
मिर्ची बाबा बोला- बच्चा ऐसे ही होता है
होश में आने के बाद महिला ने जब अपना विरोध जताया, तो मिर्ची बाबा ने उससे कहा कि बच्चा ऐसे ही होता है. जुलाई में हुई इस घटना के बारे में महिला ने 8 अगस्त को थाना में शिकायत दर्ज करायी. महिला की शिकायत के आधार पर मिर्ची बाबा को सोमवार की देर रात ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया गया. उसे ग्वालियर से भोपाल लाया गया और यहां पुलिस पूछताछ कर रही है. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में मिर्ची बाबा ने कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार किया था.