Applying Vitamin E Capsule on Face Overnight: चेहरे पर विटामिन-ई कैप्सूल का ऐसे करें इस्तेमाल, रातभर में दिखेगा कमाल का ग्लो, मिलेंगे ये फायदे...
Applying Vitamin E Capsule on Face Overnight: Use Vitamin E Capsule on face like this, amazing glow will be visible overnight, you will get these benefits... Applying Vitamin E Capsule on Face Overnight: चेहरे पर विटामिन-ई कैप्सूल का ऐसे करें इस्तेमाल, रातभर में दिखेगा कमाल का ग्लो, मिलेंगे ये फायदे...




Applying Vitamin E Capsule on Face Overnight Benefits in Hindi :
नया भारत डेस्क : चेहरे और स्किन को हेल्दी (Healthy) और ग्लोइंग (Glowing) बनाने के लिए विटामिन-ई बहुत फायदेमंद होता है. इसे कई तरीकों से चेहरे और बालों पर इस्तेमाल किया जा सकता है. विटामिन ई कैप्सूल पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं। विटामिन ई को लगाने से त्वचा की सूजन, मुहांसों, दाग-धब्बों और झुर्रियों को ठीक किया जा सकता है। वैसे तो स्किन केयर करने या फिर त्वचा से संबंधित समस्याओं का इलाज करने के लिए विटामिन ई कैप्सूल किसी भी समय लगाया जा सकता है। लेकिन रात को चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल लगाना अधिक फायदेमंद माना जाता है। रात को विटामिन ई कैप्सूल लगाने से चेहरे में निखार आता है, चेहरे सॉफ्ट और शाइनी बनता है। आइए, जानते हैं रात भर चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल लगाने के फायदे (Applying Vitamin E Capsule on Face)
1. हाइपरपिग्मेंटेशन कम करे -
त्वचा में मेलेनिन का उत्पादन बढ़ने से त्वचा का रंग गहरा हो जाता है। इस स्थिति को हाइपरपिग्मेंटेशन और मेलास्मा के रूप में जाना जाता है। अगर आपके चेहरे पर भी हाइपरपिग्मेंटेशन है, तो आपके लिए विटामिन ई लाभकारी हो सकता है। रोजाना रात को चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल लगाने से त्वचा के रंग को हल्का करने में मदद मिल सकती है। (Applying Vitamin E Capsule on Face)
2. एजिंग को रोके -
अगर आप रातभर चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल लगाएंगे, तो इससे एजिंग के लक्षणों को भी कम करने में मदद मिल सकती है। दरअसल, जिन लोगों की स्किन ड्राई होती है उन्हें झुर्रियों और फाइन लाइंस का सामना अधिक करना पड़ता है। विटामिन ई में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को मॉइश्चराइज करने में मदद करते हैं। इससे एजिंग के लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती है और झुर्रियों को दूर किया जा सकता है। झुर्रियां होने पर आप भी रातभर चेहरे पर विटामिन ई लगाकर सो सकते हैं। (Applying Vitamin E Capsule on Face)
3. ड्राई स्किन से छुटकारा दिलाए -
अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो विटामिन ई कैप्सूल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। विटामिन ई कैप्सूल में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट करते हैं। इससे त्वचा को नमी प्रदान होती है और मुलायम बनती है। विटामिन ई ड्राईनेस की वजह से होने वाले सोरायसिस और एक्जिमा के लक्षणों को भी कम करने में मदद कर सकता है। इसके लिए आप अपने चेहरे पर रातभर विटामिन ई लगा सकते हैं। (Applying Vitamin E Capsule on Face)
4. त्वचा की जलन शांत करे -
अगर आपको त्वचा पर ब्रेकआउट्स के साथ ही जलन भी होती है, तो आप विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। विटामिन ई कैप्सूल में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा को शांत करने में मदद करते हैं। ये गुण त्वचा की जलन, सूजन और रेडनेस को कम करने में सहायक हो सकते हैं। (Applying Vitamin E Capsule on Face)
5. डार्क स्पॉट्स कम करे -
अकसर मुहांसे तो ठीक हो जाते हैं, लेकिन चेहरे पर इनके निशान रह जाते हैं। ऐसे में अगर आपके चेहरे पर भी मुहांसों के निशान हैं, तो आप विटामिन ई कैप्सूल अप्लाई कर सकते हैं। रोजाना रात को डार्क स्पॉट्स पर विटामिन ई कैप्सूल लगाने से कई समस्याओं का सामधान हो सकता है।रातभर चेहरे पर विटामिन ई लगाना स्किन के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इससे हाइपरपिग्मेंटेशन कम हो सकती है, एजिंग रुक सकता है, ड्राई स्किन से छुटकारा मिल सकता है, त्वचा की जलन शांत हो सकती है और स्किन की गहराई से सफाई होती है। इसके अलावा रात को चेहरे पर विटामिन ई लगाने से मुहांसों के दाग-धब्बों से भी निजात मिल सकता है। (Applying Vitamin E Capsule on Face)
6. स्किन से डर्ट रिमूव करे -
विटामिन ई कैप्सूल त्वचा की गहराई से सफाई कर सकता है। रातभर चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल लगाने रोमछिद्रों से गंदगी आसानी से रिमूव हो जाती है। इससे स्किन फ्रेश और स्मूद नजर आती है। विटामिन ई कैप्सूल लगाने से मुहांसों को भी बढ़ने से रोका जा सकता है। (Applying Vitamin E Capsule on Face)
7. बालों के लिए -
विटामिन-ई का इस्तेमाल आप न सिर्फ स्किन के ऊपर कर सकते हैं बल्कि इसका इस्तेमाल बालों को घना बनाने के लिए भी किया जाता है. विटामिन-ई का इस्तेमाल रोजाना लगाने वाले हेयर ऑयल में डाल कर किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल बाल धोने से एक दिन पहले करें. इसके लिए नारियल तेल में विटामिन-ई के तेल को अच्छे से मिक्स करके बालों में लगाएं और सुबह अच्छे से शैम्पू कर लें। (Applying Vitamin E Capsule on Face)
8. होंठों के लिए -
विटामिन-ई का इस्तेमाल होंठों के ऊपर भी कर सकते हैं. इससे होंठ मुलायम और चमकदार बनते हैं. विटामिन-ई के कैप्सूल से उसका लिक्विड निकाल कर बादाम के तेल या ग्लिसरीन के साथ मिलाकर होंठों पर सोने से पहले लगाएं. इससे होंठ कुछ ही दिनों में सॉफ्ट और चमकदार दिखाई देने लगेंगे। (Applying Vitamin E Capsule on Face)