Benefits of Garlic: लहसुन खाने के 8 महत्वपूर्ण फायदे, शरीर को रखता है कई रोगों को दूर.

Benefits of Garlic: 8 important benefits of eating garlic, keeps the body away from many diseases. Benefits of Garlic: लहसुन खाने के 8 महत्वपूर्ण फायदे, शरीर को रखता है कई रोगों को दूर.

Benefits of Garlic: लहसुन खाने के 8 महत्वपूर्ण फायदे, शरीर को रखता है कई रोगों को दूर.
Benefits of Garlic: लहसुन खाने के 8 महत्वपूर्ण फायदे, शरीर को रखता है कई रोगों को दूर.

Benefits of Garlic: 

 

लहसुन खाना शरीर के लिए काफी फायदेमंद है .लहसुन कई तरह के संक्रमणों से बचाव करता है लहसुन खाने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और कई खतरनाक बीमारियों से बचाव होता है. लहसुन में एंटी आक्सीडेंट, एंटी फंगल, एंटी वायरल वाले औषधीय तत्व होते हैं. लहसुन खाने से कोलेस्ट्रॉल कम होता है जिससे हार्ट हेल्दी रहता है. इससे डायबिटीज को कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है. . जानते हैं लहसुन से होने वाले फायदे. (Benefits of Garlic)

लहसुन के फायदे 

1- ब्लड प्रेशर कंट्रोल- रोजाना लहसुन खाने से मधुमेह के कारण होने वाले रोग भी दूर हो जाते हैं और ब्लड प्रेशर ठीक रहता है. 

2- एलर्जी में राहत- लहसुन में एंटी इंफ्लामेटरी गुण होते हैं जिससे एलर्जी दूर हो जाती है. डेली लहसुन खाने से एलर्जी के निशान और चकतों दूर हो जाते हैं.

3- डायबिटीज में फायदा- लहसुन शरीर में शुगर के स्तर को नियंत्रित कर इन्सुलिन की मात्रा को बढ़ा देता है. डायबटीज के रोगियों को रोज खाने में लहसुन खाना चाहिए. 

4- हार्ट की बीमारी- सुबह खाली पेट लहसुन खाने से कोलेस्ट्रॉल कम होता है और दिल स्वस्थ रहता है. 

5- सांस का रोग- सांस के मरीज को रोज लहसुन की एक कली गर्म करके नमक के साथ खानी चाहिए. तीन कलियां दूध में पकाकर खाने से काफी होता है.

6- पेट के रोग- अगर आपको पेट में किसी तरह की परेशानी है तो आप लहसुन, सेंधा नमक, देशी घी, भुनी हींग और अदरक का रस खा सकते हैं. ये काफी लाभकारी होता है.

7- एसिडिटी और गैस- अगर आपको गैस और एसिडिटी की समस्या है तो खाने से पहले 1-2 लहसुन की कली, थोड़े घी में काली मिर्च और सेंधा नमक डालकर खा लें. 

8- दांत का रोग- दांत में दर्द की शिकायत होने पर लहसुन पीसकर लगा लें. दर्द में थोड़ा आराम पड़ेगा (Benefits of Garlic)