Anupamaa Upcoming Twist : अनुपमा के सामने आएगा अधिक का सच, काव्या को घर से निकलेंगे बा...

Anupamaa Upcoming Twist: Anupama will reveal the truth of more, Kavya will be thrown out of the house... Anupamaa Upcoming Twist : अनुपमा के सामने आएगा अधिक का सच, काव्या को घर से निकलेंगे बा...

Anupamaa Upcoming Twist : अनुपमा के सामने आएगा अधिक का सच, काव्या को घर से निकलेंगे बा...
Anupamaa Upcoming Twist : अनुपमा के सामने आएगा अधिक का सच, काव्या को घर से निकलेंगे बा...

Anupamaa Upcoming Twist : 

 

नया भारत डेस्क : अनुपमा के आज के आने वाले एपिसोड की शुरुआत होगी कुछ खास, जिसमें देखने को मिलेगा कि बापूजी और वनराज समर को डिंपी को मनाने की सलाह देंगे। वहीं दूसरी ओर काव्य को सोनोग्राफी के लिए ले जाना होगा, तो परिवार वाले कहेंगे कि वनराज लेकर जाएगा, लेकिन वह नहीं जाएगा बल्कि उसे कर की चाबी दे देगा इससे बा और बापूजी सवाल करने लगेंगे इस पर वनराज रहेगा। कि मैं नहीं जाना चाहता हूं सोनोग्राफी के लिए बस बात खत्म, आइए आपको बताते हैं अनुपमा के आज के आने वाले शो की सारी अपडेट। (Anupamaa Upcoming Twist)

बा निकलेंगी काव्य को घर से बहार 

आपको बता दें, कि आज के एपिसोड में आगे देखने को मिलेगा कि घर में अनुपमा आती है, और वह भी वनराज को काव्या के साथ जाने के लिए कहती है लेकिन गुस्से में वनराज कह देता है बच्चों के बारे में अनुरोध का सच बताता है ,क्योंकि बच्चे का बाप अनिरुद्ध है यह सच मुझे खुद काव्या ने बताया है, यह सुनकर बहुत गुस्से में लाल हो जाती है और काव्य पर हाथ उठाने लगती है लेकिन अनुपम रोक देती है इस पर वह अनुपम पर गुस्सा होती है, कि तुझे भी सब कुछ पता था लेकिन तूने नहीं बताया वह काव्य के लिए रहेगी यह घटिया औरत मेरे घर में आप नहीं रहेगी यह मेरी बहू नहीं है। इसके बाद काव्य को घर से बाहर निकलने लगती है लेकिन यह सब सिर्फ वनराज का ख्याल होता है हकीकत में कुछ ऐसा नहीं होता है। (Anupamaa Upcoming Twist)

अधिक ने मारा पाखी को थप्पड़ 

वहीं अनुपमा के सामने आज अधिक का सारा सच आ जाएगा, जी हां एक और बाकी ऑफिस ज्वाइन करना शुरू करती है। जिसके बाद वह तैयार होकर ऑफिस जाने लगती है, लेकिन इतने में अधिक के साथ उसकी बहस हो जाती है इस बहस का रोमन फायदा उठाता है और वह किसी बहाने से अनुपम को अधिक और पाखी के रूम में भेज देता है, जहां पाखी और अधिक का झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि अधिक पाखी पर हाथ उठा देता है। और यह सब अनुपमा के सामने आ जाता है लेकिन बता दे, कि अब आने वाले एपिसोड में देखने को यह मिलेगा की अनुपम पाखी को समझती है, कि जो अधिक कर रहा है वह ठीक नहीं है लेकिन पाखी उसकी बात नहीं मानेगी। (Anupamaa Upcoming Twist)