एक और सस्ती कार लॉन्च: इन गाड़ियों को देगी टक्कर.... शानदार फीचर्स से लैस इस कार की कीमत चौंका देगी आपको.... इन गाड़ियों की बढ़ी टेंशन.....
Another cheap car launched today will give competition to these vehicles the price is just so सस्ती कार 2022 Toyota Glanza लॉन्च




...
2022 Toyota Glanza Launch: टोयोटा क्रिलोस्कर मोटर्स (Toyota Kirloskar Motor) ने न्यू प्रीमियम हैचबैक कार 2022 टोयोटा ग्लैंजा (2022 Toyota Glanza) लॉन्च कर दी है। कार में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। टोयोटा (Toyota) ने इंतजार खत्म करते हुए 2022 टोयोटा ग्लैंजा (2022 Glanza) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इसे 6.39 लाख रुपये से लेकर 9.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) कीमत पर बाजार में उतारा है। इसके पांच-स्पीड मैनुअल वेरिएंट की कीमत 6.39 लाख से 9.19 लाख के बीच रखी गई है, जबकि ऑटोमैटिक ट्रिम्स (AMT) की कीमत 7.79 लाख और 9.69 लाख के बीच है। हैचबैक के लिए बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है।
अब जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी ने बताया कि नई ग्लैंजा 22 किमी प्रति लीटर से ज्यादा की माइलेज देती है। कंपनी ने अब तक देश में इससे पहले वाले मॉडल की लगभग 66,000 यूनिट्स की बिक्री अबतक की है। Glanza के फ्रंट में बिल्कुल नया क्रोम-हैवी ग्रिल, सी-शेप्ड क्रोम हाइलाइट्स, नए अलॉय और इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल, रिवाइज्ड हेडलैम्प यूनिट्स दिया गया है। इसमें डुअल-टोन ब्लैक बेज इंटीरियर थीम, 9 इंच टचस्क्रीन, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले स्पोर्ट, 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वॉयस असिस्टेंट, ऑटोमैटिक एसी, हेड-अप डिस्प्ले, रियर एसी वेंट दिए गए है।
इसके अलावा नई बलेनो की तरह, ग्लैंजा में भी छह एयरबैग और हिल-होल्ड कंट्रोल के साथ-साथ एबीएस, ईबीडी, रिवर्सिंग कैमरा भी दिया गया है। 2022 टोयोटा ग्लैंजा में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 113 एनएम का पीक टॉर्क और 89 बीएचपी पॉवर जनरेट करता है। अब लॉन्च के बाद इसका मुकाबला 2022 बलेनो, हुंडई i20, टाटा अल्ट्रोज, होंडा जैज, स्विफ्ट और वैगन आर से होगा। नई ग्लैंजा के लॉन्च के मौके पर टीकेएम वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स और कस्टमर सर्विस) तदाशी असज़ुमा ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में, ग्लैंजा ने भारत में लोगों के दिल जीते हैं। हम नई ग्लैंजा के साथ अपने ग्राहकों द्वारा एक विश्वसनीय ब्रांड के रूप में पहचाने जाने पर खुश हैं जिन्होंने इस नई कार को अच्छी संख्या में बुक करना शुरू कर दिया है।