School closed: पूरे प्रदेश में स्कूलों को बंद करने का आदेश, कड़ाके की ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश…
विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश 15 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है! All School Closed in Across State till January 15




Alll school closed in across state till january 15 due to cold wave
नया भारत डेस्क : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप बने रहने के कारण निजी विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश 15 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है। देश के कई क्षेत्रों में अचानक से ठंड बढ़ गई है इस वजह से सुबह सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस को देखते हुए प्रशासन ने भी सख्त कदम उठाए हैं,दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने एक परिपत्र जारी करके यह जानकारी दी। यहां निजी विद्यालय शीतकालीन अवकाश के बाद नौ जनवरी को खुलने वाले थे।(Alll school closed in across state till january 15)
All School Closed in Across State परिपत्र में कहा गया है, ‘‘डीओई के पिछले परिपत्र की निरंतरता के तहत दिल्ली के सभी निजी विद्यालयों को यहां चल रही शीतलहर के मद्देनजर 15 जनवरी, 2023 तक बंद रखने की सलाह दी जाती है।’’(Alll school closed in across state till january 15)
रविवार को भी दिल्ली में भयंकर शीतलहर का प्रकोप रहा। शहर के प्रमुख केंद्र सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो दो सालों में जनवरी में सबसे कम तापमान है।(Alll school closed in across state till january 15)