फ्लाइट में नशेड़ियों का हंगामा: एयर होस्टेस से छेड़खानी... पायलट से मारपीट भी... दो गिरफ्तार....

Patna, Bihar: इंडिगो की फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी और पायलट से मारपीट का मामला सामने आया है. इंडिगो की दिल्ली पटना फ्लाइट में शराब पीकर फ्लाइट में चढ़े 3 युवक पहले यात्रियों से उलझे. तीनों ने एयर होस्टेस के साथ दुर्व्यवहार किया और मना करने पर हाथापाई की भी की. इंडिगो की फ्लाइट 6E-6383 में दिल्ली से पटना आ रहे तीन युवकों ने जमकर बवाल काटा. पुलिस ने नशे की हालत में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

फ्लाइट में नशेड़ियों का हंगामा: एयर होस्टेस से छेड़खानी... पायलट से मारपीट भी... दो गिरफ्तार....
फ्लाइट में नशेड़ियों का हंगामा: एयर होस्टेस से छेड़खानी... पायलट से मारपीट भी... दो गिरफ्तार....

Orgy Of Drunk In Indigo Flight, Misbehavior With Air Hostess, Assault With Captain, 2 Arrested 

 

Patna, Bihar: इंडिगो की फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी और पायलट से मारपीट का मामला सामने आया है. इंडिगो की दिल्ली पटना फ्लाइट में शराब पीकर फ्लाइट में चढ़े 3 युवक पहले यात्रियों से उलझे. तीनों ने एयर होस्टेस के साथ दुर्व्यवहार किया और मना करने पर हाथापाई की भी की. इंडिगो की फ्लाइट 6E-6383 में दिल्ली से पटना आ रहे तीन युवकों ने जमकर बवाल काटा. पुलिस ने नशे की हालत में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. 

 

एक आरोपी फरार हो गया. दिल्ली से आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में तीनों आरोपियों ने पटना तक हंगामा किया. रोहित कुमार, नितिन कुमार और पिंटू कुमार यह गुंडई करते समय खुद को एक राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का खास आदमी बता रहे थे. खुद को नेता और एक एक राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष से जुड़ा बता रहे रोहित कुमार और नितिन कुमार को पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने पकड़ कर एयरपोर्ट थाने के हवाले कर दिया.

 

पिंटू कुमार अफरातफरी की स्थिति बनाकर फरार हो गया है. विमान के यहां उतरते ही सीआईएसएफ के जवानों ने दोनों युवकों को दबोच लिया. बाद में उन्हें एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. थाने लाकर नीतीश कुमार और रोहित कुमार की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई. इसमें दोनों के शराब पीने की पुष्टि हुई है.