अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मिला स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव से




जगदलपुर -- अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी. एस.सिंहदेव से गुरुवार को पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस में मिलने पहुंचे। 09 मई को होने वाले महाराणा प्रताप जयंती पर होने वाले कार्यक्रम में मंत्री महोदय को आमंत्रित किया गया। समाज के उत्थान एवं उन्नयन हेतु मंत्री को अवगत कराया गया एवं भविष्य में होने वाले सामाजिक उत्थान की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर श्रवण चौहान, दिलीप कुशवाहा, बृजेश सिंह भदौरिया,कैलाश चौहान, रोहित सिंह बैस, संग्राम सिंह राणा,अनिरुद्ध चौहान, गोपाल सिंह राजपूत, नोहर राजपूत, सत्यनारायण सिंह ठाकुर, राम जी सिंह राजपूत, डॉ मुकेश ठाकुर, आरोह ठाकुर, प्रकाश ठाकुर, सतीश कुमार ठाकुर,महेश ठाकुर, सुनीता सिंह उपस्थित थे।