अजब प्रेम की गजब कहानी: भारतीय लड़के के प्यार में पागल हुई जर्मन लड़की, जर्मनी से आई भारत और रचाई शादी......
Ajab Prem Ki Ghazab Kahani, indian boy married to german girl डेस्क. जर्मनी की लड़की और बिहार के लड़के ने शादी रचाई है. बिहार के सहरसा के पटुआहा गांव के रहनेवाले चैतन्य झा और जर्मनी की मार्था की कहानी सुर्खियों में हैं. पहले प्यार हो गया. फिर दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. लड़की ने लड़के के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. लड़के के परिवारवाले भी शादी के लिए मान गए. शादी के लिए लड़की बिहार पहुंची और फिर मिथिला परंपरा से दोनों ने शादी कर ली.




Ajab Prem Ki Ghazab Kahani, indian boy married to german girl
डेस्क. जर्मनी की लड़की और बिहार के लड़के ने शादी रचाई है. बिहार के सहरसा के पटुआहा गांव के रहनेवाले चैतन्य झा और जर्मनी की मार्था की कहानी सुर्खियों में हैं. पहले प्यार हो गया. फिर दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. लड़की ने लड़के के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. लड़के के परिवारवाले भी शादी के लिए मान गए. शादी के लिए लड़की बिहार पहुंची और फिर मिथिला परंपरा से दोनों ने शादी कर ली.
शादी के लिए जर्मन लड़की की मां, बहन और एक रिश्तेदार भी बिहार पहुंचे. चैतन्य जर्मनी में पढ़ने गए थे. दोनों पीएचडी की पढ़ाई कर रहे थे. चैतन्य की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई सहरसा में ही हुई. बीटेक करने के लिए वह शिलॉन्ग चले गए. इसके बाद बेल्जियम से मास्टर की डिग्री हासिल की. फिर पीएचडी करने वह जर्मनी चले गए. मार्था ने कहा है कि वह दो-तीन महीने में हिंदी भी सीख जाएंगी. युवती को अंग्रेजी, जर्मनी समेत 8 भाषाएं आती हैं.