Airtel Rupees 155 plan : Airtel का 155 रुपये वाला प्लान में मिलते है कई बेनिफिट्स, 28 दिन की वैलिडिटी और अनलिमिटेड.... देखें प्लान डिटेल
Airtel Rupees 155 plan: Many benefits, 28 days validity and unlimited are available in Airtel's Rs 155 plan.... View plan details Airtel Rupees 155 plan : Airtel का 155 रुपये वाला प्लान में मिलते है कई बेनिफिट्स, 28 दिन की वैलिडिटी और अनलिमिटेड.... देखें प्लान डिटेल




Airtel Rupees 155 plan :
नया भारत डेस्क : एयरटेल का सबसे सस्ता मंथली प्लान 155 रुपये से शुरू होता है। कंपनी का पहले मिनिमम मंथली प्लान 99 रुपये से शुरू होता था लेकिन कंपनी ने बाद में इसे महंगा कर दिया। अब एयरटेल का मंथली एंट्री लेवल प्लान 155 रुपये का है। (Airtel Rupees 155 plan)
एयरटेल का 155 रुपये का प्लान (Airtel Rupees 155 Monthly Plan)
एयरटेल 155 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी दे रहा है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 मैसेज और 1GB इंटरनेट डेटा दे रहा है। अब ये प्लान एयरटेल का एंट्री लेवल प्लान है। यानी, अब ग्राहकों को कम से कम 155 रुपये का रिचार्ज कराना ही होगा। इसके अलावा Airtel के 155 रुपये वाले प्लान में Wynk Music और हेलोट्यून्स का फायदा भी मिलता है। (Airtel Rupees 155 plan)
एयरटेल का 179 रुपये का प्लान (Airtel Plan of Rs 179)
एयरटेल के सस्ते प्लान की गिनती में 179 रुपये का प्लान भी आता है। अगर इस प्लान की फायदों की बात करें तो इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड टॉकटाइम मिलता है और 2 GB डेटा मिलता है। 3300 SMS सर्विस मुफ्त मिलती है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। (Airtel Rupees 155 plan)
एयरटेल का 199 रुपये का प्लान (Airtel Plan of Rs 199)
एयरटेल (Airtel) के 200 रुपये से कम वाले प्लान की गिनती में 199 रुपये का प्लान भी आता है। अगर 199 रुपये के प्लान की फायदों की बात करें तो इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड टॉकटाइम मिलता है और 3GB डेटा मिलता है। 300 SMS सर्विस मुफ्त मिलती है। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है। ये प्लान उन ग्राहकों को लिए सही है जिन्हें पूरे एक महीने की वैलिडिटी चाहिए होती है। (Airtel Rupees 155 plan)