गोल्ड मेडल जीतकर लोटी, वस्त्रनगरी की बेटी बसीटा को बैठाया पलकों पर

गोल्ड मेडल जीतकर लोटी, वस्त्रनगरी की बेटी बसीटा को बैठाया पलकों पर
गोल्ड मेडल जीतकर लोटी, वस्त्रनगरी की बेटी बसीटा को बैठाया पलकों पर

भीलवाड़ा। शहर के पुलिस लाइन में रहने वाली प्रियांशी बसीटा के पिता ने बेटी काे आत्मरक्षा के लिए बाॅक्सिंग का प्रशिक्षण लेने भेजा था, लेकिन चार साल पहले एक जिला स्तरीय प्रतियाेगिता ने प्रियांशी का मन बदल दिया और बाॅक्सिंग में ही कॅरियर बनाने का निर्णय लिया। राजकीय रेलवे पुलिस में कार्यरत आलोककांत ने बताया कि बेटी काे आत्महरक्षा के लिए बाॅक्सिंग सीख जाए इस लिए बाॅक्सिंग प्रशिक्षक राजेश काेली व विजय पारीक के पास 2019 में भेजा।  इसके बाद काेराेना आ गया ताे बाॅक्सिंग बंद हाे गई थी, लेकिन 2021 में आयोजित हुई ओपन बाॅक्सिंग प्रतियाेगिता से पहले फिर से बाॅक्सिंग का अभ्यास शुरू कर दिया। प्रशिक्षकों  ने खेल के प्रति समर्पण देखकर इसको तराशना शुरू किया। इस प्रतियाेगिता में प्रियांशी ने गाेल्ड मेडल जीता और स्टेट लेवल पर गई, लेकिन वहां पर पदक नहीं जीत पाई थी। इसके बाद से बाॅक्सिंग का अभ्यास छाेड़ने का कभी भी मन में नहीं आया। प्रियांशी ने 2022 में ग्वालियर में हुई केंद्रीय विद्यालय की नेशनल प्रतियाेगिता के क्वाटर फाइनल तक पहुंची, 2023 में जम्मू में हुई केवी की नेशनल बाॅक्सिंग प्रतियाेगिता में सिल्वर मेडल जीता। गत वर्ष की कमी को पूरा करने के लिए प्रियांशी ने रनिंग, शेडो फाईट, पेड वर्क और स्पायरिंग सेशन पर पूरा फोकस  किया। कोच राजेश कोली ने हार्ड पंच के लिए बॉडी वेट सहित नकल  पोरशन से हिट करने का विशेष अभ्यास करवाया। नेशनल टूर्नामेंट की सभी बाउटस में इसी तकनीकी का उपयोग करते हुए प्रियांशी ने इस साल झांसी में हुई केवी की नेशनल बाॅक्सिंग प्रतियाेगिता में गाेल्ड मेडल जीता। इसके साथ ही दाे बार ओपन में स्टेट लेवल की प्रतियाेगिता में भी भाग लिया। प्रियांशी अभी केंद्रीय विद्यालय में 12 काॅमर्स में पढ़ाई कर रही। 

नि:शुल्क देते हैं काेचिंग

संगीत कला केंद्र में बाॅक्सिंग काेच राजेश काेली व विजय पारीक हर दिन नि:शुल्क बाॅक्सिंग का अभ्यास करवाते है। यहां पर अभ्यास करने आने वाले किसी भी खिलाड़ी से काेई भी शुल्क नहीं लेते है। यहां पर अभ्यास करने वाले कई खिलाड़ी नेशनल तक भी पहुंचे है। हैंडबाॅल संघ के जिला सचिव विश्वजीत सिंह, तेजेंद्र गुर्जर, रतन जाट रेलवे, विजय बाबेल, अशाेक पाेखरना, विजय पाेखरना आदी ने प्रियांशी के झांसी में हुई केवी की नेशनल बाॅक्सिंग प्रतियाेगिता में गाेल्ड मेडल जीतने के बाद भीलवाड़ा आने पर पर स्वागत किया। इस दाैरान काेच राजेश काेली व विजय पारीक का भी स्वागत किया।