बिल देखकर शख्स के होश उड़े: रेस्टोरेंट में डिनर के बाद देखा बिल.... बिल देख उड़े शख्स के होश.... बोला, एक रात में ही खाली हो गया बैंक बैलेंस.... सोशल मीडिया यूज़र्स को आया हार्ट अटैक!….

बिल देखकर शख्स के होश उड़े: रेस्टोरेंट में डिनर के बाद देखा बिल.... बिल देख उड़े शख्स के होश.... बोला, एक रात में ही खाली हो गया बैंक बैलेंस.... सोशल मीडिया यूज़र्स को आया हार्ट अटैक!….

नयाभारत डेस्क। यूनाइटेड किंगडम में एक शख्स ने भी लंदन के सबसे महंगे रेस्तरां में डिनर करने के बाद जब बिल देखा, तो उसका दिल ही बैठ गया. ये बिल उतना ही था, जितना उसके अकाउंट में पैसा था. ये शख्स लंदन के Nusr-Et Steakhouse नाम के रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचा था. उसके साथ उसके दोस्त भी थे. Salt Bae नाम की जगह पर मौजूद रेस्तरां में डिनर के लिए पहुंचे ज़मील अमीन नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पर लोगों से अपना दुखड़ा रोया और बिल की कॉपी भी शेयर की.


जैसे ही इस बिल की कॉपी जमील ने Twitter और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर डाली, ये फटाफट वायरल हो गई. लोगों ने उन्हें ऐसे रेस्तरां में जाने के लिए डिस्करेज करना शुरू कर दिया. दरअसल ये बिल Salt Bae या Nusret Gokce नाम के रेस्तरां में साल 2017 में बना था. इस पोस्ट को अब तक 10 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और लोगों ने कहा कि ये वाकई होश उड़ा देने वाला बिल है. एक यूज़र ने लिखा- क्या ये गोल्डेन बर्गर था? दुनिया का सबसे अच्छा बर्गर था? बहुत से लोगों ने 24 हज़ार के सर्विस चार्ज पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इससे कम सर्विस चार्ज बाकी जगहों पर हैं।


जमील ने Nusr-Et Steakhouse में 4 लोगों के डिनर के बाद हाथ में आए बिल की कॉपी सोशल मीडिया पर शेयर की है. ज़मीन को 1 लाख 82 हज़ार रुपये से भी ज्यादा का बिल पकड़ाया गया था. दिलचस्प बात तो ये थी कि इस बिल में सिर्फ एक फूड आइटम की कीमत 63 हज़ार रुपये से ज्यादा थी. 4 एनर्जी ड्रिंक रेड बुल की कीमत भी सामान्य से कहीं ज्यादा 44 ब्रिटिश पाउंड थी. इन सबके बाद रेस्तरां ने अपना सर्विस चार्ज भी जोड़ा था. ये सर्विस चार्ज करीब 24 हज़ार रुपये था. जमील ने अपनी पोस्ट के साथ ये भी लिखा कि- ‘मेरा पूरा बैंक बैलेंस एक ही रात में खर्च हो गया.’