VIDEO NB LIVE सस्पेंस बरकरार : राहुल गांधी से मीटिंग करने के बाद CM बघेल विधायकों से मिलने सीधे AICC दफ्तर पहुंचे….कांग्रेस विधायक छत्तीसगढ़ कब लौटेंगे?…जवाब पर सभी नेताओं ने कन्नी काटी…वही CM बोले- ‘विधायकों से अब राहुल जी खुद उनसे उनके इलाके में मिलेंगे….ढ़ाई-ढ़ाई साल के सवाल पर जानिये CM भूपेश का क्या था जवाब…देखे विडियो…….




डेस्क :- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बने रहेंगे या उनकी जगह कोई और CM बनेगा, इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है। राहुल गांधी के साथ चली 4 घंटे मैराथन बैठक के बाद पीएल पुनिया ने स्पष्ट कर दिया कि बैठक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कोई बात नहीं हुई। इस बातचीत के बाद CM बघेल सीधे AICC के कार्यालय पहुंचे।
यहां पहले से छत्तीसगढ़ से आए कई विधायक और कांग्रेस नेता इकट्ठा थे। यहां CM ने राहुल से हुई मीटिंग की जानकारी दी। बघेल के यहां पहुंचने के बाद नारे लगे और फिर विधायक होटल वापस लौट गए। अभी इन लोगों ने छत्तीसगढ़ वापसी पर कोई बात नहीं की।
उधर राहुल से मिलने के बाद भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल जी से छत्तीसगढ़ के विकास पर बात हुई और उन्हें प्रदेश आने का न्यौता दिया गया उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है और वे संभवतः अगले सप्ताह छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। उन्होंने आप CM रहेंगे या नहीं इस सवाल पर पूरे आत्मविश्वास से कहा कि मैनें तो उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में ही छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया है। ढाई साल के बाद दूसरे को सत्ता सौंपने के सवाल पर उन्होंने फिर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हुई।
हमने आलाकमान को सारी जानकारी दे दी है। पीएल पुनिया ने भी फिर एक बार कहा कि नेतृत्व परिवर्तन की कोई बात नहीं है। प्रदेश में चल रही योजनाओं और विकास कार्यों के संंबंध में हमने विस्तृत चर्चा की।
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब तक दिल्ली में रूकेंगे, तब तक विधायक भी दिल्ली नहीं छोड़ेंगे। मुख्यमंत्री की दिल्ली की रिटर्न फ्लाइट के बाद ही तमाम विधायक और नेता दिल्ली से छत्तीसगढ़ की वापसी करेंगे।
AICC में आज कई विधायकों से जब मीडिया ने वापस छत्तीसगढ़ लौटने के बारे में जानकारी पूछी तो उन्होंने ये कहा कि वो यहां रूकने आये हैं। कई विधायकों ने ये कहा कि वापसी की अभी टिकट हमलोगों ने कटायी नहीं है। माना जा रहा है कि कल एक और कोशिश विधायक शीर्ष नेताओं से करेंगे, ताकि उनसे अपनी मन की बात कह सकें।
Cm भूपेश बोले -
“राहुल गांधी से सभी हमारे विधायक, नेता मिलना चाहते थे, यहां वो इसीलिये आये हुए थे, अब राहुल जी खुद उनके क्षेत्र में जायेंगे और नेताओं से मुलाकात करेंगे। वो बस्तर भी जायेंगे, बिलासपुर, सरगुजा, दुर्ग सभी जगह पर जायेंगे और वहां के नेताओं से उनके क्षेत्र में ही जाकर मुलाकात करेंगे”
राहुल गांधी का दौरा छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग से शुरू होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ राहुल गांधी ने करीब साढ़े तीन घंटे तक मुलाकात की। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब बाहर निकले तो उन्होंने साफ कहा कि राहुल गांधी अगले सप्ताह छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, छत्तीसगढ़ आने के बाद स्थिति खुद ब खुद साफ हो जायेगी। इस दौरान जो सबसे अहम बातें मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने बतौर मुख्यमंत्री राहुल गांधी को आमंत्रित किया है।
मुख्यमंत्री की एआईसीसी मुख्यालय में विधायकों से मुलाकात कर जब उन्हें राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे की जानकारी दी, तो सभी विधायकों ने इसे खुद की जीत के रूप में माना।
वही cm भूपेश ने ढ़ाई-ढ़ाई साल के सवाल पर ये जवाब दिया देखे विडियो-