दक्षिण अफ्रीका ने फिर मारी बाज़ी: दक्षिण अफ्रीका की सात विकेट से जीत.... दूसरे वनडे में भारत को हराकर सीरीज पर किया कब्जा.... भारत के हाथ से वनडे सीरीज भी गयी....




...
डेस्क। टेस्ट के बाद वनडे सीरीज भी भारत के हाथ से निकल गयी है. मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में भारत को सात विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. साउथ अफ्रीका ने Boland Park, Paarl में खेले गए ODI मैच में भारत को 7 wickets से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50.0 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए थे. जवाब में 288 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 48.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए. क्विंटन डि कॉक मैन ऑफ द मैच रहे. अब यहां से भारत पर दबाव हो चला है सीरीज 3-0 से न गंवाने का.
आखिरी मैच रविवार को खेला जाएगा. भारत से मिले 288 रन के अच्छे स्कोर का पीछा करते हुए मैच की तस्वीर बहुत हद तक तभी साफ हो गयी थी, जब उसके ओपनरों क्विंटन डिकॉक (75) और जानेमैन मलान (91) ने पहले विकेट के लिए 132 रन की साझेदारी की. भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था. धवन और राहुल ने पहले विकेट के लिए 11.4 ओवर में 63 रन जोड़े. धवन 38 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 29 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें एडन मार्करम ने पवेलियन भेजा. इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए विराट कोहली. पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले किंग कोहली आज पहली गेंद से ही असहज दिखे. वह शून्य पर पवेलियन लौट गए.
64 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत और कप्तान केएल राहुल ने भारतीय पारी को संभाला. पंत ने 71 गेंदों में 85 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और दो छक्के निकले. वहीं कप्तान केएल राहुल ने भी अर्धशतक जड़ा. राहुल ने 79 गेंदों में चार चौकों की मदद से 55 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. राहुल और पंत ने तीसरे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की.
इन दोनों के आउट होते ही तेजी से आगे बढ़ती भारतीय पारी रुक गई. श्रेयस अय्यर 14 गेंदों में 11 और वेंकटेश अय्यर 33 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद पहले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले शार्दुल ठाकुर संकटमोचक बने. शार्दुल ने 38 गेदों में नाबाद 40 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और एक छक्का निकला. वहीं रविचंद्रन अश्विन 24 गेंदों में 25 रन बनाकर नाबाद लौटे. अश्विन ने एक चौका और एक छक्का लगाया.
मैच में खेली दोनों टीमों की वास्तविक इलेवन पर गौर फरमा लीजिए:
भारत: 1. केएल राहुल (कप्तान) 2. शिखर धवन 3. विराट कोहली 4. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 5. श्रेयस अय्यर 6. वेंकटेश अय्यर 7. आर. अश्विन 8. शारदूल ठाकुर 9. भुवनेश्वर कुमार 10. जसप्रीत बुमराह 11. युजवेंद्र चहल
दक्षिण अफ्रीका: 1. टेंबा बावुमा (कप्तान) 2. क्विंटन डि कॉकन 3. जानेमैन मलान 4. एडेन मार्कराम 5. रैसी वॉन डेर डुसेन 6. डेविड मिलर 7. एंडिले फेहलुकवायो 8. सिसांडा मगाला 9. केशन महाराज 10. लुंगी एंगिडी 11. तबरेज शम्सी