ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट: 7 मिनट में डेढ़ करोड़ की लूट... खाद की बोरी में गहने ले गए पैदल आये लुटेरे... CCTV में कैद सनसनीखेज वारदात... 6 की संख्या में आए थे अपराधी... गोली की धांय-धांय से मचाया कोहराम…
Jewelery Loot One half crore looted 7 minutes robbers foot carrying jewelry sack manure




...
Chapra Jewelery Loot, Gold Diamond Loot: बिहार के छपरा में सोमवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. बिहार के छपरा शहर में दिनदहाड़े डेढ़ करोड़ रुपए से भी अधिक की ज्वेलरी लूट (Chapra Jewel Shop Loot Case) के मामले ने पुलिसिया चौकसी पर पर एक बार फिर से कई सवाल खड़े कर दिए हैं. पीएन ज्वेलर्स के मालिक नागेंद्र प्रसाद द्वारा पुलिस को दी जानकारी में डेढ़ करोड़ से अधिक के जेवर और नगद की लूट की जानकारी दी गई है जिसकी सूची पुलिस तैयार कर रही है.
लुटेरों ने जिस तरह से घटना को अंजाम दिया वह काफी चौंकाने वाला है. लुटेरे खाद का बोरा लेकर लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे थे और सारा माल बोरे में भरकर ले गए. जाते-जाते अपराधियों ने पीएन ज्वेलर्स के कर्मचारियों को टाटा बाय-बाय भी बोला. छह की संख्या में आए लुटेरों ने डायमंड और सोने के गहनों को झोले में भरा और जब तक लोग कुछ कर पाते घटना को अंजाम दे दिया. पूरा मामला छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार का है.
लूट की घटना के दौरान अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग भी की है. घटना के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. मामले की छानबीन हो रही है. काशी बाजार स्थित पीएन ज्वेलर्स शॉप में करीब आधा दर्जन अपराधी मुंह पर मास्क लगाकर पहुंचे थे. इसके बाद दुकान में घुसते ही स्टाफ को बंदूक दिखाकर हाथ खड़ा करने को कहा. इसके बाद दुकान के अंदर काउंटर में रखे गए डायमंड और सोने के गहनों को एक झोले में भरकर देने के लिए कहा.
छपरा में ज्वेलरी दुकान से एक करोड़ के सोना और हीरा लूट कांड का वीडियो सामने आया है. दुकान के सीसीटीवी कैमरे में लूटेरों की करतूत कैद हो गई है. बेखौफ अपराधियों ने सोमवार को छपरा के काशी बाजार स्थित पीएन ज्वेलर्स में दिनदहाड़े धावा बोल दिया और स्टाफ को पिस्तौल की नोक पर लेकर करीब एक करोड़ से ज्यादा कीमत के जेवरात लूट लिए. लूटी गए जेवरों में सोने के साथ साथ हीरे से बने गहने भी शामिल हैं. लूट के दौरान अपराधियों ने दुकान में फायरिंग कर दहशत फैला दी. दिनदहाड़े हुई लूटपाट की इस घटना से शहर में सनसनी फैल गयी.