CG जॉब अलर्ट: नौकरी पाने का मौका.... सिक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर एवं हेल्पर समेत इन पदों पर होगी भर्ती.... 10वीं पास करें आवेदन.... देखिए डिटेल.....
Chhattisgarh Job news Security Guard Driver Helper recruited posts 10th pass apply
Chhattisgarh job news
गरियाबंद 2 अप्रैल 2022। प्लेसमेंट कैम्प 04 अप्रैल सोमवार को होगा। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद द्वारा 04 अप्रैल, सोमवार को प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक कार्यालय परिसर में निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निजी प्रतिष्ठान- टॉप कैरियर सर्विसेस रायपुर द्वारा अधिसूचित सेल्स एक्जकेटिव, टेलीकालर (महिला), सिक्युरिटी गार्ड, ड्राईव्हर एवं हेल्पर के रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जायेगी।
सेल्स एक्जकेटिव व टेलीकालर (महिला) पद हेतु शैक्षणिक योग्यता स्नातक, सिक्युरिटी गार्ड पद हेतु 10वीं, ड्राइवर हेतु 10वीं व वाहन चालक का लाईसेंस एवं अनुभव तथा हेल्पर हेतु 8वीं पास निर्धारित है। निजी प्रतिष्ठानों में रोजगार के इच्छुक आवेदक अपना शैक्षणिक योग्यता तथा अपना दो पासपोर्ट साईज फोटो, अन्य प्रमाण पत्र की मूलप्रति एवं छायाप्रति के साथ निर्धारित स्थान, तिथि एवं समय पर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गरियाबंद में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प का लाभ सकते है।
प्लेसमेंट के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय के दूरभाष नम्बर +91-7706-241269 तथा +91-8963970727 में संपर्क किया जा सकता है।
