दिलबर-दिलबर गाने पर जमकर लगाए ठुमके VIDEO: CG के बच्चे लगातार छाए हुए सोशल मीडिया में.... बचपन के प्यार के बाद अब दिलबर दिलबर गाने पर डांस करते हुए बच्चे का VIDEO वायरल.... देखें VIDEO....




..
रायपुर 28 नवंबर 2021। बचपन के प्यार के बाद अब दिलबर दिलबर गाने पर डांस करते हुए बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है। छत्तीसगढ़ के बच्चे लगातार सोशल मीडिया में छाए हुए हैं। कभी अपने गाने की बदौलत और कभी डांस के हुनर से धूम मचाए हुए हैं। अब पेंड्रा विकास खंड के एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में डांस की प्रस्तुति देते हुए विवेक चतुर्वेदी नाम के बच्चे का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बच्चा फिल्ली गाने होश न खबर है में जमकर ठुमके लगा रहा है।
वायरल वीडियो में जिस गाने में बच्चा डांस कर रहा है वो बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन के गाने होश न खबर है पर फिल्मााया गया है। पेंड्रा विकास खंड के एक मिडिल स्कूल के कक्षा 7 के छात्र विवेक का वीडियो वायरल हो रहा है। विवेक स्कूल में मेला और खेल प्रतियोगिता के मौके पर प्रस्तुति दे रहा था। इस दौरान मैदान में मौजूद सभी लोगों ने विवेक की काफी प्रशंसा की। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया। विवेक सिर्फ डांस और खेलों में नहीं बल्कि पढ़ाई में भी काफी होनहार है।
विवेक हमेशा क्लास में अच्छे नंबर लाता है और क्लास के टॉपर्स में शामिल है। साथ ही खेलकूद की कई प्रतियोगिताओं में भी विवेक ने काफी पुरस्कार जीते हैं। बता दें कि इससे पहले बचपन का प्यार गाने से छत्तीसगढ़ का बच्चा सहदेव सोशल मीडिया में धूम मचा चुका है। उसने बाद में बॉलीवुड सिंगर बादशाह के साथ भी गा चुका है। अब विवेक चतुर्वेदी के दिलबर दिलबर गाने पर डांस वीडियो पर कई मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं।
देखें वीडियो