Adani Group : कौन है हिंडनबर्ग कंपनी के असली मालिक? जिसने हिलाया गौतम अडानी का साम्राज्य, कैसे काम करती है ये कंपनी? जानें सबकुछ....
Adani Group: Who is the real owner of Hindenburg Company? Who shook Gautam Adani's empire, how does this company work? Know everything.... Adani Group : कौन है हिंडनबर्ग कंपनी के असली मालिक? जिसने हिलाया गौतम अडानी का साम्राज्य, कैसे काम करती है ये कंपनी? जानें सबकुछ....




Adani Hindenburg :
नया भारत डेस्क : अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी के साम्राज्य को बड़ा झटका लगा है. हिंडनबर्ग एक रिपोर्ट जारी करता है और दुनिया के टॉप अमीरों में शामिल गौतम अडानी की सभी कंपनियों के शेयर धड़ाम से गिरना शुरू हो जाते हैं. आखिर इस कंपनी ने ऐसा क्या किया कि रातोंरात अडानी के शेयर अर्श से फर्श पर आ गए. आपको बता दें कि हिंडनबर्ग ने एक रिपोर्ट पब्लिश की है. जिसमें अडानी ग्रुप पर आरोप लगाया गया है कि इस ग्रुप की कंपनियों ने मार्केट में हेरफेर और अकाउंट में धोखाधड़ी की है. हालांकि अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को निराधार बताया है. आइए जानते हैं कि नाथन एंडरसन ने कैसे इस कंपनी की शुरुआत की और कंपनी बनाने से पहले वे क्या करते थे? (Adani Hindenburg)
नाथन एंडरसन है हिंडनबर्ग का मालिक :
नाथन एंडरसन ने अमेरिका की कनेक्टिकट यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल बिजनेस में ग्रेजुएशन किया था. ग्रेजुएशन के बाद वे नौकरी की तलाश में थे. इस बीच उन्हें डेटा रिसर्च कंपनी में काम करने का मौका मिला. यहां उन्हें पैसों के इनवेस्टमेंट से जुड़ा का करना होता था. (Adani Hindenburg)
साल 2017 में बना ली अपनी खुद की कंपनी :
नौकरी करते वक्त उन्होंने डेटा और शेयर मार्केट की तमाम बारीकियों को समझ लिया और उन्होंने समझ लिया कि शेयर मार्केट अमीरों के का सबसे बड़ा अड्डा है. उनके मुताबिक शेयर मार्केट में कुछ ऐसा हो रहा है जो आम लोगों को पता ही नहीं है. इसके चलते उन्हें फाइनेंशियल रिसर्च कंपनी बनाने का आइडिया आया और उन्होंने 2017 में एंडरसन हिंडनबर्ग नाम से एक कंपनी बना ली. (Adani Hindenburg)
क्या सच में पहले भी रिपोर्ट का हुआ है असर?
कंपनी रिसर्च करने के बाद एक रिपोर्ट जनता के बीच पब्लिश करती है और कई बार इस कंपनी की रिपोर्ट से दुनियाभर के शेयर मार्केट में असर हुआ है. इसी हिंडनबर्ग ने अब अडानी ग्रुप के लिए भी एक रिपोर्ट जारी की है. (Adani Hindenburg)
इन सेक्टर्स पर करती है रिसर्च :
ये कंपनी इक्विटी, क्रेडिट, शेयर मार्केट और डेरिवेटिव्स पर रिसर्च करती है. रिसर्च के जरिए कंपनी पता लगाती है कि शेयर मार्केट में क्या गलत चल रहा है? कहां पैसों की हेरा फेरी हो रही है? कोई कंपनी शेयर मार्केट में गलत तरीके से दूसरी कंपनियों को नुकसान तो नहीं पहुंचा रही है. (Adani Hindenburg)