BIG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ सरकार का कोल माफियाओं पर एक्शन... 4 विभागों के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने मारे राज्य भर में छापे... कोल वाशरी, कोल डिपो पर अचानक पहुँचा दल... बड़ी कार्रवाई से हड़कंप....

action of the Chhattisgarh government on coal mafia, joint team of officers from 4 departments conducted raids across the state, team reached the coal washery, coal depot रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार का कोल माफ़ियाओं पर ऐक्शन देखने को मिला। 4 विभागों के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने राज्य भर में छापे मारे। कोल वाशरी, कोल डिपो पर अचानक दल पहुँचा। लगातार शिकायतें मिल रही थी। खनिज, राजस्व, पर्यावरण और जीएसटी विभाग ने संयुक्त कार्यवाही की।

BIG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ सरकार का कोल माफियाओं पर एक्शन... 4 विभागों के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने मारे राज्य भर में छापे... कोल वाशरी, कोल डिपो पर अचानक पहुँचा दल... बड़ी कार्रवाई से हड़कंप....
BIG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ सरकार का कोल माफियाओं पर एक्शन... 4 विभागों के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने मारे राज्य भर में छापे... कोल वाशरी, कोल डिपो पर अचानक पहुँचा दल... बड़ी कार्रवाई से हड़कंप....

action of the Chhattisgarh government on coal mafia, joint team of officers from 4 departments conducted raids across the state, team reached the coal washery, coal depot

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार का कोल माफ़ियाओं पर ऐक्शन देखने को मिला। 4 विभागों के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने राज्य भर में छापे मारे। कोल वाशरी, कोल डिपो पर अचानक दल पहुँचा। लगातार शिकायतें मिल रही थी। खनिज, राजस्व, पर्यावरण और जीएसटी विभाग ने संयुक्त कार्यवाही की।

खनिज विभाग द्वारा गठित राज्य स्तरीय टीम एवं पर्यावरण विभाग, जीएसटी, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गतौरा एवं हिंडाडीह स्थित हिन्द एनर्जी, हिन्द मल्टी, क्लीन कोल वाशरियों एवं गतौरी स्थित सत्या पावर कोल् वाशरी, फील वाशरी में की जा रही है जांच। खनिज विभाग ने कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा एवं रायगढ़ जिलों में स्थित सभी कोल् वाशरी एवं कोल डिपो की जांच के लिए 10 टीमें गठित की। संयुक्त टीम के अधिकारी जांजगीर-चांपा एवं रायगढ़ जिले की कोल वाशरियों एवं कोल डिपो में दबिश देकर कर रहे है जांच-पड़ताल।

कोरबा जिले में खनिज, राजस्व, पुलिस तथा जीएसटी विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने कोल वाशरी दीपका, गेवरा, चाकाबुडा , रैकी, रतीजा, मारुति, इंडस उद्योग एंड प्राइवेट लिमिटेड, कोठरी तथा पावर प्लांट क्रमश चाकाबुडा 2x135, 2x30, रतीज़ा पावर 50x2, मारुति 300 मेगावाट, रेकी पावर 63 मेगावाट में अधिक मात्रा में कोल स्टॉक, पर्यावरण के नियमों का उल्लंघन, भूमि संबंधी दस्तावेजों में कमियां, वेवब्रिज के कैलीब्रेशन में अंतर तथा अन्य कमियों की सघन जांच पड़ताल की कार्रवाई की गई।

जॉइंट टीम ने रायगढ़, बिलासपुर और जांजगीर में ताबडतोड़ छापेमारी की है. इससे कोल माफिया में हड़कंप की स्थिति है. कोल माफिया के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर बुधवार को राज्य सरकार की विशेष टीमों ने एक साथ ताड़ततोड़ छापेमारी की. 

बिलासपुर में कोल वॉशरियों व कोल डिपो की जांच के लिए खनिज विभाग द्वारा गठित राज्य स्तरीय टीम व पर्यावरण विभाग, जी एस टी, पुलिस और राजस्व विभाग कि संयुक्त टीम के द्वारा गतौरा एवं हिंडा डीह स्थिति हिन्द एनर्जी, हिन्द मल्टी एवं क्लीन कोल् वाशरियों एवं गतौरी स्थित सत्या पावर कोल् वाशरी, फील वाशरी में कोल स्टॉक, कोल आवक जावक एवं पर्यावरण नियमों का पालन इत्यादि की जांच कि जा रही है. खनिज, राजस्व, पर्यावरण और जीएसटी विभाग ने एक साथ कोल वॉशरी और डिपो में दबिश दी है.

चार विभागों के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने मारे राज्य भर में छापे

कोल वाशरी, कोल डिपो पर अचानक पहुँचा दल

लगातार मिल रही थी शिकायतें

खनिज, राजस्व, पर्यावरण और जीएसटी विभाग की संयुक्त कार्यवाही

खनिज विभाग द्वारा गठित राज्य स्तरीय टीम एवं पर्यावरण विभाग, जीएसटी, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गतौरा एवं हिंडाडीह स्थित हिन्द एनर्जी, हिन्द मल्टी, क्लीन कोल वाशरियों एवं गतौरी स्थित सत्या पावर कोल् वाशरी, फील वाशरी में की जा रही है जांच।

खनिज विभाग ने कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा एवं रायगढ़ जिलों में स्थित सभी कोल् वाशरी एवं कोल डिपो की जांच के लिए 10 टीमें गठित की।

टीमों में 50 अधिकारी शामिल।

 (action of the Chhattisgarh government on coal mafia, joint team of officers from 4 departments conducted raids across the state, team reached the coal washery, coal depot, There were constant complaints. The Department of Minerals, Revenue, Environment and GST took joint action)