CG - 17 साल की नाबालिग लड़की से 2 साल तक लगातार दैहिक शोषण: बहला फुसलाकर गुजरात ले जाकर कर लिया शादी, फिर हुआ ये....

accused arrested lured minor girl took her to Gujarat married her and physically exploited her for two years

CG - 17 साल की नाबालिग लड़की से 2 साल तक लगातार दैहिक शोषण: बहला फुसलाकर गुजरात ले जाकर कर लिया शादी, फिर हुआ ये....
CG - 17 साल की नाबालिग लड़की से 2 साल तक लगातार दैहिक शोषण: बहला फुसलाकर गुजरात ले जाकर कर लिया शादी, फिर हुआ ये....

Chhattisgarh Crime News 

कवर्धा। नाबालिग को बहला फुसलाकर गुजरात ले जाकर शादी कर लगातार दो वर्ष तक दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। कबीरधाम जिले के लोहारा थाना क्षेत्र के रणवीरपुर चौकी का मामला है। 

चौकी रणवीरपुर थाना स.लोहारा क्षेत्रातंर्गत प्रार्थी ने वर्ष 2022 में अपराध दर्ज कराया की 17 वर्षीय पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है। जिस पर थाना स.लोहारा में अपराध क्रमांक 383/22 धारा 363 कायम कर विवेचना में लिया गया था l

मुखबीर की सूचना मिली की आरोपी हेमराज तड़वी पिता सुखराम भाई उम्र 22 वर्ष सकिन मोवढ़ फडिया पोस्ट जैतपुर जिला नर्मदा गुजरात से बिलासपुर की ओर आ रहा जो लगातार अपना लोकेशन बदल रहा था। जिसे राजनांदगांव स्टेशन पर पीड़िता के साथ घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसके विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।