CG- अश्लील वीडियो अपलोड़ करने वाला बुजुर्ग गिरफ्तार.... सोशल मीडिया में 64 साल के शख्स ने शेयर किया बच्चों का अश्लील वीडियो.... पॉर्न के शौकीन बुजुर्ग को जेल.....

Accused arrested for uploading obscene videos photos related to children in social media

CG- अश्लील वीडियो अपलोड़ करने वाला बुजुर्ग गिरफ्तार.... सोशल मीडिया में 64 साल के शख्स ने शेयर किया बच्चों का अश्लील वीडियो.... पॉर्न के शौकीन बुजुर्ग को जेल.....

...

रायपुर। सोशल मीड़िया में अश्लील विडियो/फोटो अपलोड़ करने वाले आरोपी वासुदेव थौरानी को गिरफ्तार किया गया है।  थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही की गई। आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 117/2022 दर्ज कर धारा 67(बी) आई.टी. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। सोशल मीडिया में बच्चों से संबंधित अश्लील विडियो/फोटो अपलोड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अब 7 दिनों के लिए जेल भेज दिया है। 
  
वरिष्ठ कार्यालय के माध्यम से एन.सी.आर.बी. नई दिल्ली का सायबर टीप लाईन जांच रिपोर्ट प्राप्त हुआ था जिसमें मोबाइल नंबर के धारक द्वारा अपने मोबाइल का प्रयोग करते हुए सोशल मीडिया पर बच्चों से संबंधित अश्लील विडियो/फोटो अपलोड़ किया गया था। आरोपी का कृत्य धारा 67(बी) आई.टी. एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन रायपुर में अपराध क्रमांक 117/2022 धारा 67(बी) आई.टी. एक्ट दर्ज किया गया। 

थाना सिविल लाईन पुलिस की टीम द्वारा प्रकरण में आरोपी वासुदेव थौरानी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन को जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपी वासुदेव थौरानी पिता स्व. नंदलाल थौरानी उम्र 64 साल पता न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर है।