बार बालाओं के ठुमके के बीच ठांय-ठांय VIDEO: 'रिवॉल्वर राजा' मुखिया की करतूत वायरल.... समारोह में बार बालाओं के ठुमके के बीच की जमकर फायरिंग.... देखें हर्ष फायरिंग का VIDEO......




..
औरंगाबाद 29 नवंबर 2021। बिहार के औरंगाबाद में नवनिर्वाचित मुखिया ने एक तिलक समारोह में जमकर फायरिंग की। मामला अरंडा गांव का है। तिलक समारोह में बार बालाओं के ठुमके चल रहे थे। इसी दौरान नवनिर्वाचित मुखिया पिंटू शर्मा ने पहले राइफल और फिर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग की। हर्ष फायरिंग का चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिन्होंने फायरिंग की उनकी पहचान दाउदनगर प्रखंड के सिंदुआर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया पिंटू शर्मा के तौर पर हुई है। औरंगाबाद एसपी ने कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
वायरल वीडियो की सूचना मिलते ही औरंगाबाद एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है। उन्होंने बताया कि हर्ष फायरिंग की किसी को इजाजत नहीं है। जो लोग ऐसा करते पाए जायेंगे, उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ओबरा थाना क्षेत्र के अरंडा गांव में तिलक समारोह के दौरान बार बालाओं के ठुमके के बीच दाउदनगर प्रखंड के सिंदुआर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया पिंटू शर्मा अपनी सेमी राइफल एवं पिस्टल से दर्जनों राउंड फायरिंग करते नज़र आ रहे हैं।
वीडियो सामने आने के बाद सिंदुआर मुखिया पिंटू शर्मा ने बताया कि विरोधियों की यह चाल है। मैंने कोई फायरिंग नहीं की। यह पांच से सात साल पुराना वीडियो निकालकर और उसे तोड़-मरोड़कर वायरल किया जा रहा है। मेरी बढ़ती लोकप्रियता से विरोधी परेशान हैं। हालांकि मुखिया जी का झूठ साफ पता चल रहा है। क्योंकि जिस गाने पर पिस्तौल लहराते हुए फायरिंग कर रहे हैं, वो भोजपुरी गायक पवन सिंह का 4 दिन पहले रिलीज हुआ गाना है।