AC Tips for Cooling :कितने दिनों में साफ करना चाहिए AC का फिल्टर? फिर 16 नहीं 26 डिग्री पर भी चिल कर देगा एयर कंडीशनर...
AC Tips for Cooling: In how many days should the AC filter be cleaned? Then the air conditioner will chill even at 16 not 26 degrees... AC Tips for Cooling :कितने दिनों में साफ करना चाहिए AC का फिल्टर? फिर 16 नहीं 26 डिग्री पर भी चिल कर देगा एयर कंडीशनर...




AC Tips for Cooling :
गर्मी के सीजन में Air Conditioning (AC) का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है, जो बेहतरीन कूलिंग के जरिए चिलचिलाती गर्मी से राहत दिलाता है। पूरे भारत में तपती धूप हो रही है, और गर्मी से सभी का बुरा हाल है. ऐसे में बहुत से लोगों ने अपने घर में AC लगवा लिया. हालांकि कुछ लोग एसी का इस्तेमाल सालों से कर रहे हैं. लेकिन कुछ लोगों ने ये नोटिस किया होगा कि उनके कमरे की कूलिंग बाकियों के मुकाबले कम रहती है. (AC Tips for Cooling)
इसके कई कारण हो सकते हैं, जिसमें से एक ये भी है कि इसके फिल्टर पर गंदगी जम गई है. जो एसी के पुराने यूज़र हैं, उन्हें पता होगा कि एसी के पैनल के अंदर एक एयर फिल्टर लगा हुआ होता है, जिसपर बहुत जल्दी धूल जम जाती है.अगर ये फिल्टर ब्लॉक होते हैं तो कंप्रेसर ठीक से कूलिंग नहीं दे पाता है. इसलिए सलाह दी जाती है कि इसे साफ ही रखना चाहिए. जो लोग एसी कई सालों से इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्होंने एसी फिल्टर की सफाई कभी न कभी तो की ही होगी, लेकिन जो नए यूज़र वह इसके बारे में शायद ही कुछ जानते होंगे. (AC Tips for Cooling)
लेकिन हम से बहुत कम लोगों को ये मालूम होगा कि इसे कैसे चेक करना चाहिए या कब साफ करना चाहिए. कितने दिनों में साफ करना चाहिए फिल्टर? AC के एयर फिल्टर पर बहुत तेजी से धूल जम जाती है. धूल भरा हुआ एसी फिल्टर एयरफ्लो को कम कर सकता है और एसी की कूलिंग को रोक सकता है. बेहतर एयरफ्लो और कूलिंग के लिए फिल्टर को हर दो हफ्ते में साफ करने की सलाह दी जाती है. बता दें कि विंडो एसी और स्प्लिट दोनों ही तरह के एसी में फिल्टर लगा रहता है. (AC Tips for Cooling)