CG ब्रेकिंग: इंस्टाग्राम में दोस्ती.... WhatsApp में चैटिंग और फोटो शेयरिंग.... इंस्टाग्राम फ्रेंड ने UP से आकर युवती को बुलाया होटल में.... अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी.... जबरन दुष्कर्म कर फरार हो गया.... रेप का फरार आरोपी गाजीपुर से अरेस्ट......

CG ब्रेकिंग: इंस्टाग्राम में दोस्ती.... WhatsApp में चैटिंग और फोटो शेयरिंग.... इंस्टाग्राम फ्रेंड ने UP से आकर युवती को बुलाया होटल में.... अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी.... जबरन दुष्कर्म कर फरार हो गया.... रेप का फरार आरोपी गाजीपुर से अरेस्ट......

....

रायपुर 7 दिसंबर 2021। दो वर्ष से दुष्कर्म के फरार आरोपी वैभव जायसवाल को गाजीपुर (उ.प्र.) से गिरफ्तार किया गया है। मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है। इंस्टाग्राम में दोस्ती हुई थी। दोनों के मध्य मोबाईल फोन से बात होती थी एवं दोनों एक-दूसरे के साथ व्हाट्सएप में चेटिंग करने के साथ ही फोटो भी शेयर करते थे। इसी दौरान आरोपी रायपुर आकर आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत स्थित एक होटल में रूका तथा पीड़िता को होटल में बुलाकर अश्लील फोटो दिखाकर वायरल करने एवं जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म कर फरार हो गया था।

19 वर्षीय युवती ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2019 में उसका गाजीपुर (उ.प्र.) निवासी वैभव जायसवाल के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से इंस्टाग्राम में दोस्ती हुआ था। दोनों के मध्य मोबाईल फोन से बात होती थी एवं दोनों एक - दूसरे के साथ व्हाट्सएप में चेटिंग करने के साथ ही फोटो भी शेयर करते थे। इसी दौरान आरोपी रायपुर आकर आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत स्थित एक होटल में रूका तथा पीड़िता को होटल में बुलाकर अश्लील फोटो दिखाकर वायरल करने एवं जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म कर फरार हो गया। 

जिस पर पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 348/19 धारा 376, 506बी भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी आजाद चौक के नेतृत्व में फरार आरोपी की लगातार पतासाजी करने के साथ ही आरोपी के संबंध में तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा था। विश्लेषण के दौरान आरोपी की उपस्थिति गाजीपुर में होना पाए जाने पर थाना आजाद चौक पुलिस की टीम द्वारा गाजीपुर रवाना होकर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही ककया गया। गिरफ्तार आरोपी वैभव जायसवाल पिता जयशंकर प्रसाद जायसवाल उम्र 24 साल निवासी ग्राम  ढढनी थाना सुहौल जिला गाजीपुर है।