आम आदमी पार्टी सरकार बनते ही 24 घंटे फ्री बिजली देंगे - अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी सरकार बनते ही 24 घंटे फ्री बिजली देंगे - अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी सरकार बनते ही 24 घंटे फ्री बिजली देंगे - अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी सरकार बनते ही 24 घंटे फ्री बिजली देंगे - अरविंद केजरीवाल

सरकार बनते ही कर्मचारियों का होगा नियमितीकरण - केजरीवाल

5 मार्च को जोरा मैदान कार्यकर्ता सम्मेलन में गरजे आप के अरविंद केजरीवाल और भगवंत मांग

बस्तर लोकसभा से सैकड़ो कार्यकर्ता कार्यकर्ता सम्मेलन में हुए सामिल

रायपुर / छत्तीसगढ़। आम आदमी पार्टी बस्तर लोकसभा सचिव और रास्ट्रीय परिषद की सदस्य तरुणा साबे बेदरकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि 5 मार्च को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आम आदमी पार्टी में रास्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का जोरा मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन में सपन्न हुआ जिसमें बस्तर लोकसभा के सैकड़ो कार्यकर्ता अपने नेता को सुनने रायपुर पहुँचे थे।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के पहले आम आदमी पार्टी ने अपना ताल ठोकते हुए सूबे के सियासी पारा बढ़ा दिया है। रविवार को रायपुर में आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान में कार्यकर्ता सम्मेलन किया।इस दौरान दोनों सूबे के नेताओ पर खूब निशाना साधा और कहा कि दोनों सरकारें सिर्फ और सिर्फ एक दूसरे के लिए काम करती है ।इस बार सरकार बदलाव के लिए बनेगी ओर बदलाव का नाम है आम आदमी पार्टी की सरकार।

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही अडानी के दोस्त हैं।छत्तीसगढ़ को भगवान ने सबकुछ दिया है लेकिन सबसे ज्यादा गरीबी छत्तीसगढ़ में है।22 साल में 15 साल भाजपा और 7 साल कांग्रेस रही पर दोनों ने जनता को लूटने की कोई कसर नही छोड़ी।मोदी जी कहते हैं उनका परिवार नही है पर उनका मुँह बोला भाई है। हसदेव मामले पर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेश भघेल जी जवाब दें की अडानी आपका मुँह बोला भाई कब से बन गया ।भूपेश सरकार ने 5 स्सा में 170 आत्मानन्द स्कूल बनाये।इस रफ्तार में तो सभी स्कूल ठीक करने में हजारों साल लगेंगे।

इस सम्मेलन के दौरान अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही 24 घंटे बिजली फ्री देने की बड़ी घोषणा की है।

सरकार बनते ही कर्मचारियों का होगा नियमितीकरण

पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि नियत अच्छा हो तो सब कुछ अच्छा होगा।पहले पंजाब की स्तिथि में छत्तीसगढ़ जैसी थी लेकिन अब सबकुक बदल चुका है। सरकार बनते ही कर्मचारियों को नियमित किया गया है।जनता के लिए सरकार लगातार काम कर रही है।पंजाब में पहले विकल्प नही था जनता बादल परिवार के झेल रही थी।एक मौका छत्तीसगढ़ में जनता केजरीवाल सरकार को दे तो यंहा भी सब कुछ अच्छा होगा।सभी कर्मचारियों को नियमितीकरण की बड़ी घोषणा की गई है।

तरुणा साबे ने आगे बताया कि आम आदमी पार्टी के दोनों नेताओं को सुनकर छत्तीसगढ़ के तमाम कार्यकर्ताओं में जोश भरा हुआ है।एक एक कार्यकर्ताओ ने छत्तीसगढ़ में सरकार बनने हेतु कमर कस लिया है जिसका नतीजा कुछ महीनों में पूरे छत्तीसगढ़ में बदलाव की बयार की रूप में दिखाई देगा।

तरुणा ने बताया कि रायपुर में हुए इस कार्यकर्ता सम्मेलन में अरविंद केजरीवाल के साथ भगवंत मान,राष्ट्रीय सँगठन मंत्री व राज्य सभा सांसद संदीप पाठक,चुनाव प्रभारी गोपाल राय और प्रदेश प्रभारी संजीव झा सामिल रहे। साथ ही साथ हजारों की संख्या में छत्तीसगढ़ के लोकसभा स्तरीय,जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय,सर्कल स्तरीय पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ता सामिल रहे।