8th Pay Commission Update: कर्मचारियों के लिए Good News, 8वां वेतन आयोग होगा लागू! संघ ने दी बड़ी जानकारी…
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को आठवें वेतन आयोग को लागू होने का बेशब्री से इंतजार है।




8th Pay Commission Update
8th Pay Commission Update: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को आठवें वेतन आयोग को लागू होने का बेशब्री से इंतजार है। बता दे, सरकार द्वारा केंद्र के कर्मचारियों व पेंशनर्स के लिए सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशें लागू की गयी है जिससे कर्मचारियों को लाभ तो मिल रहा है लेकिन कर्मचारियों को इस बात की शिकायत है कि उनकी सिफारिशों के हिसाब से उन्हें कम सैलरी दी जा रही है। जिसके कारण सभी कर्मचारियों को 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission) लागू होने का इन्तजार है। चलिए जानते है 8वां वेतन आयोग से जुडी जानकारी को।
केंद्र के कर्मचारियों का कहना है कि वह जल्द एक मेमोरेंडम तैयार करके गवर्नमेंट को सौंपने वाले है। लेकिन इसी बीच केंद्र वित्त मंत्री पैकेज चौधरी ने यह साफ़ रूप से बता दिया है कि 8वें वेतन को शुरू करने के लिए सरकार का अभी कोई विचार नहीं है। परंतु इस बात से यूनियन का कहना है कि उनकी सिफारिशों के हिसाब से सैलरी बढ़ाने या आठवां वेतन आयोग लाने की मांग को लेकर हड़ताल भी की जा सकती है। (8th Pay Commission Update)
AIDFI यानी ऑल इंडिया डिफेन्स एम्प्लाइज फेडेरशन ने यह साफ़ कहा है कि यदि सरकार आठवे वेतन आयोग और पुराणी पेंशन को रिस्टोर नहीं करती तो कर्मचारी हड़ताल पर जा सकते है। बता दें , केंद्र व राज्य के कर्मचारी जॉइंटली इस स्ट्राइक का हिस्सा बन सकते है। लेकिन केंद्रीय वित्त मंत्री ने सभी से यह सीधा बोल दिया है कि अभी किसी भी हाल में 8th Pay Commission लागू नहीं किया जायेगा। (8th Pay Commission Update)
जाने कब किया जा सकता है आठवां वेतन आयोग लागू
पे कमीशन की बात की जाए इलाहाबाद के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी बताते है कि साल 1986 से केंद्र सरकार हर 10 साल में नया वेतन आयोग लेकर आती है। वर्तमान में वेतन आयोग 2016 में लागू किया गया था जिसके बाद देखा जाएं तो अलग वेतन (8th Pay Commission) 10 साल बाद यानी 2026 में लागू हो सकता है(8th Pay Commission Update)