अंतरराष्ट्रीय वृध्द जन दिवस के अवसर पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन

अंतरराष्ट्रीय वृध्द जन दिवस के अवसर पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन

 थाना क्षेत्र के वृध्द जनो का किया गया सम्मान " बोझ नही है - आशीर्वाद है बुजुर्ग"

 

 सीएचसी स0 लोहारा के माध्यम से - वृध्द जनो का कराया गया स्वास्थ्य परिक्षण

 

वृध्दजनो के सहायतार्थ उपलब्ध कानुनी प्रावधान एंव टोल फ्री नम्बर की दी गई जानकारी

 

 

 पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक मनिषा ठाकुर, के दिशानिर्देश एंव अनुविभागीय अधिकारी मोनिका परिहार के मुख्य आतिथय मे आज दिनांक 01/10/2021 को थाना स0लोहारा परिसर में अंतरराष्ट्रीय वृध्द जन दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे थाना क्षेत्र मे निवासरत पुर्व शिक्षक,पुर्व शासकिय सेवक, समाज के प्रतिष्ठीत जन, एंव जन प्रतिनिधी जो वर्तमान मे अपने सेवा कार्यो से निवित होकर जीवन के अपनी दुसरी पारी (वृध्दाअवस्था) मे है उन्हे ससम्मान थाना परिसर मे बुलाकर उनका सीएचसी स0 लोहारा के बीएमओ डाँ खसरन एंव उनकी टीम से स्वास्थय परीक्षण कराया गया एंव स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हे राष्रीध्य अभियान के तहत वृध्दो की स्वास्थ्य सेवा के लिए पीला कार्ड तैयार किया गया जिससे भविष्य मे उनका बेहतर स्वास्थ सेवा मिल कार्यक्रम मे उपस्थित वृध्द जनो से उनके जीवन का अनुभव एंव वर्तमान स्वास्थ परिवारीक सामाजिक स्थिती की जानकारी ली गई साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या होने पर बेझिझक थाना पुलिस कंट्रोल रूम एंव टोल फ्री नम्बर - 18001801253 मे जानकारी देने अवगत कराया गया साथ ही अनुविभागीय अधिकारी मोनिका परिहार के द्वारा अपने उदबोधन मे वरिष्ट नागरीको , बुजुर्गो के सहायता के लिए उपलब्ध कानुनी प्रावधानो अधिनियमो की विस्तार पुर्वक जानकारी देकर वर्तमान बैंकिंग सम्बन्धी ठगी से बचने के उपाय बताया गया, थाना स्टाप द्वारा सभी उपस्थित आये बुजुर्गो को थाना कार्यवाही के विषय मे थाना भ्रमण कराकर जानकारी दी गई अंत मे उपस्थित सभी सम्मनीय वृध्द जनो को पुलिस अधीक्षक कबीरधाम मोहित गर्ग के संदेश एंव कबीरधाम पुलिस द्वारा आगामी समय मे वृध्द जनो के सहायता हेतु चलाये जाने वाले अभियानो की जानकारी दी गई । इस तरह थाना क्षेत्र मे निवासरत वृध्दजनो को पुलिस परिवार हर समय हर पल किसी भी प्रकार की सहायता के लिए उपलब्ध है का भरोसा दिलाकर वृध्दजनो को ससम्मान विदा किया गया।