ग्राम नरसिंहपुर में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए सांसद संतोष पांडेय

ग्राम नरसिंहपुर में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए सांसद संतोष पांडेय
ग्राम नरसिंहपुर में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए सांसद संतोष पांडेय

कवर्धा/ राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय पंडरिया ब्लाक अंतर्गत ग्राम नरसिंहपुर में आयोजित संत बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

सांसद संतोष पांडेय सहित अन्य अतिथियों ने जैतखाम व बाबा गुरु घासीदास के तैलचित्र की पूजा-अर्चना की। सांसद पांडेय ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने सबको सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है। उन्होंने मनखे मनखे एक समान का नारा देकर भेदभाव को दूर करने की बात कही है। हम सभी को उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में आपसी भाईचारा व एकता बनाए रखना है। इसके पूर्व ग्रामीणों ने सांसद पांडेय का अभूतपूर्व स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक अशोक साहू, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष प्रज्ञेश तिवारी, पूर्व जनपद सदस्य तिवारी साहू, पूर्व जनपद सदस्य राजकुमार यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित भास्कर, भोरमदेव शक़्कर कारखाना के सांसद प्रतिनिधि जयराम साहू, जनपद सदस्य प्रतिनिधि फलित साहू,अन्य पदाधिकारीगण, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, कार्यकर्तागण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।