स्वदेशी मेला को लेकर पीजी कॉलेज मैदान मे होगा आज भूमि पूजन।

स्वदेशी मेला को लेकर पीजी कॉलेज  मैदान मे होगा आज भूमि पूजन।
स्वदेशी मेला को लेकर पीजी कॉलेज मैदान मे होगा आज भूमि पूजन।

कवर्धा/शहर में पहली बार भारतीय विपणन विकास केंद्र द्वारा स्वदेशी मेला का आयोजन किया जा रहा है । यह मेला 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर पीजी कॉलेज ग्राउंड में लगेगा।मेले में लगने वाले तैयारियों की शुरुवात भूमिपूजन के साथ होगी । मेले का भूमिपूजन 07 अक्टूबर को सुबह 8 बजे निर्धारित मैदान में किया जाएगा । जिसमे मुख्य अतिथि यजमान के रूप में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से सांसद संतोष पांडेय एवँ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रेखा पांडेय उपस्थित रहेंगे । 

उक्त मंच द्वारा रायपुर,बिलासपुर व नांदगांव में प्रति वर्ष स्वदेशी मेला का सफल आयोजन किया जाता है । स्वदेशी मेला का प्रमुख उद्देश्य स्वालम्बी भारत की परिकल्पना को साकार करना है । जानकारी के अनुसार इनमें 100-150 अधिक स्टाल लगाए जायेंगे । निश्चित ही यह आयोजन क्षेत्र के व्यवसायियों के लिए मार्गदर्शन का भी कार्य करेगा । 

कार्यक्रम प्रबंधक सुब्रत चाकी के साथ मेला संयोजक अतुल देशलहरा ,सह संयोजक द्वय मुकेश अग्रवाल एवं प्रांजल ठाकुर ने बताया कि सोमवार को सुबह भूमिपूजन के बाद आगामी मेले के लिए तैयारी में तेजी आना प्रारंभ हो जाएगा । उन्होंने कहा यह आयोजन बड़े शहरों में ही होता रहा है उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा जी ने अपने जिले वासियों को इसका लाभ मिले इस भाव से चाहते थे ऐसा आयोजन कवर्धा में भी हो उन्ही के प्रेरणा से जिले में आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है । उन्होंने आग्रह किया है स्थानीय व्यापारी बंधुओं के साथ साथ जिले वासी भी स्वदेशी मेला में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।