संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने CM भूपेश बघेल से मिलकर अपने विधानसभा क्षेत्र में ऑक्सीजोन बनाने एवं शासकीय महाविद्यालय भवन निर्माण हेतु भूमि प्रदान करने हेतु मांग पत्र सौंपा......




31 जुलाई,शनिवार/रायपुर, संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने अपने विधानसभा क्षेत्र में ऑक्सीजोन बनाने एवं शासकीय नवीन महाविद्यालय के नवीन भवन निर्माण हेतु भूमि प्रदान करने के सम्बंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर चर्चा कर मांग पत्र सौंपा । इस मांग पत्र में विधायक विकास उपाध्याय ने अपने विधानसभा में काफी समय से बंद पड़े तेलघानी नाका चौक स्थित नूतन राइस मिल को ऑक्सीजोन बनाने एवं गुढ़ियारी स्थित शासकीय नवीन महाविद्यालय के नवीन भवन निर्माण हेतु भूमि प्रदान करने के सम्बंध में मुख्यमंत्री को पत्र सौंपा। विधायक विकास उपाध्याय ने मुख्यमंत्री को बताया कि तेलघानी नाका चौक स्थित नूतन राइस मिल पिछले कई वर्षों से बंद पड़ा हुआ है एवं वर्तमान में शासन द्वारा उक्त भूमि को आर.डी.ए. को दे दिया गया हैं,जिसमे आर.डी.ए. द्वारा आवासीय कॉलोनी निर्मित किया जाना हैं,किंतु आमजन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा आवासीय कॉलोनी के स्थान पर ऑक्सीजोन बनाये जाने का अनुरोध लगातार मेरे समक्ष किया जा रहा हैं उक्त क्षेत्र शहर के मध्य स्थित होने के कारण घनी आबादी वाला हैं जहाँ ऑक्सीजोन की अत्यंत आवश्यकता हैं।
वहीं शासकीय नवीन महाविद्यालय के सम्बंध में मुख्यमंत्री से चर्चा कर ध्यानाकर्षण करते हुए विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 2018-19 से संचालित इस महाविद्यालय में विज्ञान(गणित) तथा कला एवं वाणिज्य संकाय की कक्षाएं संचालित हो रही हैं। वर्तमान में उक्त महाविद्यालय शशिबाला कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल गुढ़ियारी के नगर निगम के भवन में संचालित हो रहा हैं जहाँ महाविद्यालय के कक्षाओं के अलावा स्कूल की प्रायमरी,मिडिल एवं हायर सेकेंडरी की कक्षाएं एक ही जगह पर पालियों में लगती हैं। महाविद्यालय को स्नातक स्तर के विज्ञान(गणित),वाणिज्य एवं कला संकाय में 90-90-90 छात्रों को प्रवेश सीट की अनुमति प्राप्त हैं एवं वर्तमान में कुल 343 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। महाविद्यालय का स्वयं का भवन नहीं होने के कारण छात्रों,पालकों,कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार के परेशानियों जैसे :- कक्षाओं की कमी,प्रसाधन की कमी,प्रयोगशाला की कमी,गर्ल्स कॉमन रूम,खेल का मैदान व अन्य भौतिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। विधायक महोदय ने बताया कि नवीन महाविद्यालय भवन निर्माण हेतु कम से कम 5 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी किंतु सम्पूर्ण गुढ़ियारी क्षेत्र का अवलोकन करने पर इतना बड़ा शासकीय भूमि क्षेत्र में रिक्त नहीं हैं जहाँ महाविद्यालय का निर्माण कराया जा सके। महोदय ज्ञात हो कि इस क्षेत्र में सहकारी संस्था का किसान राइस मिल,पहाड़ी चौक गुढ़ियारी एवं सरस्वती राइस मिल भैंसथान समता कॉलोनी रायपुर बंद हैं एवं उक्त भूमि में अन्य कोई शासकीय कार्य संचालित नहीं हो रहा हैं,उपरोक्त जगह यदि उच्च शिक्षा विभाग/महाविद्यालय को हस्तांतरित किया जाता हैं तो किसी एक भूमि में नवीन महाविद्यालय भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जा सकता हैं। विधायक विकास उपाध्याय ने मुख्यमंत्री को बताया कि महाविद्यालय के भवन निर्मित होने से अनेकों छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य निर्माण को सुनिश्चित किया जा सकेगा जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जल्द से जल्द उपरोक्त मांगो को पूर्ण करने का आश्वासन दिया।