बम धमाके में 6 की मौत: कृषि मंत्री समेत दो अधिकारियों को मारने के लिए कार में किया गया बम धमाका.... धमाके में छह लोगों की दर्दनाक मौत.... सात घायल.... मचा हड़कंप.....




डेस्क। यमन के बंदरगाह शहर अदन में कार बम हमले में छह लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गये। यह धमाका सरकार के दो वरिष्ठ अधिकारियों को निशाना बनाकर किया गया था, जिनकी जान बच गई है। सूचना मंत्री मुअम्मर अल इरयानी ने बताया कि यह धमाका तवाई जिले में कृषि मंत्री सलेम अल सोकोतराई और अदन के गवर्नर अहमद लमलास को निशाना बनाकर किया गया था। उन्होंने कहा कि धमाके में लमलास के साथियों समेत कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और वहां से गुजर रहे कम से कम सात अन्य लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया है।
सूचना मंत्री मोअम्मर अल-इरयानी के हवाले से बताया गया है कि छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि सात अन्य लोग घायल हुए हैं। एक स्थानीय सरकारी सूत्र ने कहा कि हमले में मारे गए लोगों में गवर्नर के प्रेस सचिव और उनके फोटोग्राफर, उनके सुरक्षा विभाग के प्रमुख और एक साथी के साथ-साथ एक नागरिक शामिल है। मौके पर दमकल कर्मियों और पुलिस को तैनात किया गया है। लमलास साउदर्न ट्रांजिश्नल काउंसिल (एसटीसी) के महासचिव भी हैं, जो एक अलगाववादी समूह है। इसने अदन और यमन के दक्षिणी हिस्से पर नियंत्रण के लिए सऊदी समर्थित सरकार के साथ संघर्ष किया है।
इससे पहले प्रवक्ता ने बताया था कि कम से कम पांच लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक बच्चा सहित तीन नागरिक शामिल हैं। सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन के तहत सरकार और एसटीसी नाममात्र के सहयोगी हैं, जो ईरान समर्थिक हूतियों से जूझ रहे हैं। दक्षिण में अस्थिरता संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व वाले शांति प्रयासों को जटिल बना रही है। प्रधानमंत्री मईन अब्दुल मलिक सईद ने धमाके को ''आतंकवादी हमला'' बताते हुए इसकी जांच का आदेश दिया है। अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।