CG शिक्षिका गिरफ्तार: सहायक शिक्षिका शराब बेचती रंगे हाथों पकड़ायी.... एक ही दिन में जिले में अवैध शराब मामले में शिक्षिका समेत 5 आरोपी गिरफ्तार....




महासमुंद। थाना पिथौरा के ग्राम लहरौद के गंगा देवी ध्रुव पति नेपाल सिंह ध्रुव को अवैध महुआ शराब के कारोबार करते गिरफ्तार किया गया। बता दे कि दोनों पति पत्नी सहायक शिक्षक शिक्षिका है। महिला शिक्षक के पास काफी मात्रा में देसी शराब भी बरामद किया गया है। पिथौरा पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी गंगा ध्रुव नाम की महिला अवैध रूप से शराब बेच रही है। सूचना के आधार पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शिक्षिका शराब बेचती मिली। आरोपी गंगा देवी ध्रुव प्राथमिक शाला राजा सेवैया में सहायक शिक्षिका के पद पर पदस्थ हैं।
अवैध शराब बेचने के मामले में पिथौरा थाने में आरोपी महिला शिक्षिका के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। महिला शिक्षिका के पास से एक 10 लीटर वाली सफेद रंग प्लास्टिक जरीकेन में प्रत्येक करीब 10-10 लीटर हाथ भट्टी निर्मित महुआ शराब कीमती 2000 रूपये, 2. एक 5 लीटर वाली पीला रंग की प्लास्टिक जरीकेन में रखे करीब 05 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब कीमती 1000 रूपये जुमला शराब 15 लीटर कीमती 3000 रूपये का शराब बरामद किया गया। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना खल्लारी क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब बिक्री व परिवहन करते 2 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को सुचना मिली की ग्राम पचेडा तालाब पार के पास भारी मात्रा में अवैध शराब बिक्री कर रहे। इस सूचना पर पुलिस निशानदेही पर मौका तालाब पार ग्राम पचेडा खल्लारी में पहुंचकर रेड कार्यवाही किया गया। मौके पर दो व्यक्ति उपस्थित मिले जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम (01.) हिरउ राम माण्डले पिता चोवालाल माण्डले उम्र 49 वर्ष सा. ग्राम पचेडा थाना खल्लारी महासमुन्द तथा (02.) जावेद खान पिता अहमद खान उम्र 34 वर्ष सा. स्टेशनपारा महासमुन्द के निवासी है।
उक्त दोनो व्यक्तियों से संफेद रंग की बोरी में रखे 89 पौवा देशी मंदिरा प्लेन व 09 पौवा अंग्रेजी शराब गोवा मिला। आरोपियों के कब्जे से 89 पौवा देशी मंदिरा प्लेन व 09 पौवा अंग्रेजी शराब गोवा कुल 98 पौवा शराब व नगदी रकम 3270/- रूपये तथा 01 नग मोटर सायकल जप्त कर थाना खल्लारी में आरोपियों के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।
थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब बिक्री व परिवहन करते 2 आरोपी गिरफ्तार
दो व्यक्ति स्कुटी में अवैध शराब परिवहन करते महासमुन्द की ओर जा रहे थे। सूचना पर पुलिस संयुक्त टीम के द्वारा निशानदेही पर बेमचा से महासमुंद की ओर आने की सूचना पर मौका उत्तम फ्यूल्स पेट्रोल पम्प के पास घेराबंदी कर पकडा गया। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम (01.) अकाश यादव पिता दिलीप यादव उम्र 29 वर्ष सा. रेलवे काॅलोनी नयापारा महासमुन्द (02.) अमजद अली पिता कासिम अली उम्र 19 वर्ष सा. अटल आवास नयापारा महासमुन्द के निवासी है।
उक्त दोनो व्यक्तियों से स्कुटी के सीट में रखे 60 पौवा देशी मंदिरा प्लेन शराब मिला। आरोपियों के कब्जे कुल 60 पौवा शराब व 01 नग जुपीटर स्कुटी जप्त कर थाना कोतवाली में आरोपियों के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही जा रही है।