CG VIDEO बिग न्यूज: पंचवटी के समीप जाल में फंस गया 6 फीट लम्बा सांप.... फिर जो हुआ.... कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार ऐसे हुआ आज़ाद.... देखें पूरा VIDEO.......




कोरबा। पंचवटी के समीप जाल में 6 फीट लम्बा सांप फंस गया था। कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आज़ाद हुआ। कोरबा के पंचवटी के समीप कॉलोनी ज़िंदगी और मौत से 6 फीट लम्बा धमना सांप जूझ रहा था। ज्यादातर देखा गया हैं बारिश का मौसम में सांपो का निकलना एक आम बात हैं। पर बारिश खत्म होने को हैं। फिर भी जिले में लागातार सांपो का निकलना सिलसिला जारी हैं। साथ ही सर्प दंश की घटनाएं भी सामने आ रही पर इस बार सर्प दंश से मरने की घटना में कमी आई हैं जिसका कारण ये बोला जा सकता हैं।
सांपो को लेकर रेस्क्यू टीम बराबार अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं पंचवटी के समिप एक मकान में सांप आंगन में रखें जल में फंसा मिला जिसके बाद घर वालों ने उसे बचाने के लिए स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेंद्र सारथी को इसकी जानकारी दी जिसके तुरंत बाद जितेंद्र सारथी मौके पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया।
काफ़ी मशक्कत के बाद सांप को जाल से निकाल पाने में कामयाब हुए। जिसे उस सांप की जान बच पाई। निश्चित ही जिस तरफ़ रेस्क्यु टीम जिले से लगातार निस्वार्थ भाव से काम कर रहा काबिले तारीफ़ हैं। जहा एक तरफ़ सांपो की जान बच रही वही दुसरी ओर इन्सानों की भी जान बच रहीं।
देखें वीडियो