एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने की खुदकुशी: पति-पत्नी और बच्चे सहित 6 ने खाया जहर, पांच की मौत, कर्जदाता कर रहे थे परेशान....
5 members of same family committed suicide, 6 including husband, wife and child ate poison, five died Bihar, Nawada: बिहार के नवादा नगर थाना क्षेत्र न्यू एरिया मोहल्ले में एक ही परिवार के 5 लोगों ने खुदकुशी कर ली. एक बेटी गंभीर है. जिसका उपचार जारी है. कर्ज से परेशान एक परिवार के छह लोगों ने जहर खा लिया. इस घटना में पांच की मौत हो गई है. मृतकों में पति पत्नी और तीन बच्चे शामिल है. कर्जदाता परिवार के मुखिया को परेशान कर रहे थे. मामले में पुलिस जांच कर रही है.




5 members of same family committed suicide, 6 including husband, wife and child ate poison, five died
Bihar, Nawada: बिहार के नवादा नगर थाना क्षेत्र न्यू एरिया मोहल्ले में एक ही परिवार के 5 लोगों ने खुदकुशी कर ली. एक बेटी गंभीर है. जिसका उपचार जारी है. कर्ज से परेशान एक परिवार के छह लोगों ने जहर खा लिया. इस घटना में पांच की मौत हो गई है. मृतकों में पति पत्नी और तीन बच्चे शामिल है. कर्जदाता परिवार के मुखिया को परेशान कर रहे थे. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
कर्ज के लिए परेशान कर रहे लोगों से भी पूछताछ जारी है. केदार लाल गुप्ता, पत्नी अनिता कुमारी और उसके तीन बच्चे प्रिंस, शबनम, गुड़िया का शव शहर के एक मजार के पास मिला. वहीं एक बच्ची साक्षी गंभीर हालत में मिली, जिसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया. यहां पर उसका उपचार जारी है. सभी ने जहर खाकर खुदकुशी की. सभी ने मिलकर मजार के पास जहर खा लिया.
केदार लाल गुप्ता की विजय बाजार में फल की दुकान चलाते थे. केदार पर काफी ज्यादा कर्ज था और इसी कर्ज के चलते उसकी आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही थी. मजार के पास केदार बेहोश हालात में मिला तो उससे इस संबंध में पूछा गया, उसने बताया कि उस पर 10 से 12 लाख रुपए कर्ज थे. वो परेशान था और परिवार भी काफी परेशान था. लेनदार आये दिन उन्हें रुपए के लिए परेशान करते रहते थे.