CG प्रमोशन ब्रेकिंग: इस विभाग के 44 पर्यवेक्षकों को मिली पदोन्नति.... परियोजना अफसर बने.... राज्य सरकार ने जारी किया आदेश.... नवीन पदस्थापना भी.... देखें पूरी लिस्ट......




रायपुर 8 अक्टूबर 2021। छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग ने प्रमोशन आदेश जारी किया है। 44 महिला बाल विकास पर्यवेक्षकों की परियोजना अफसर के पद पर पदोन्नति हुई है l आदेश महिला एवं बाल विकास विभाग की अवर सचिव विजया खेस्स ने जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन द्वारा विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक दिनांक 27.09.2021 में की गई। अनुशंसा अनुसार संचालनालय महिला एवं बाल विकास, छ.ग. के अंतर्गत निम्नलिखित पर्यवेक्षक को उनके कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से बाल विकास परियोजना अधिकारी संवर्ग पद पर वेतनमान रूपये 9300-34800 ग्रेड पे-4300/- ( वेतन मेट्रिक्स 9) में पदोन्नत किया जा रहा है।
आदेश में कहा गया है कि उक्त आदेश माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में दायर याचिका WP. (PIL) No. 91 / 2019 S. Santosh Kumar Vs. State of Chhattisgarh & another एवं WP. (S) No. 9778/2019 Vishnu Prasanna Tiwari Vs. State of Chhattisgarh & another में पारित अंतिम आदेश के अध्याधीन होगा। पदोन्नत अधिकारियों की पदोन्नति से वरिष्ठता प्रभावित नहीं होगी पदोन्नति के परिप्रेक्ष्य में वरिष्ठता का दावा मान्य नहीं होगा।
देखें आदेश



