मस्तुरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत कर्रा के सैकड़ो ग्रामीण सड़क की समस्या को लेकर पहुंचे कलेक्टर बिलासपुर के पास दर्रीघाट से कर्रा पहुंच मार्ग पूरी तरह हुई जर्जर विद्यार्थियों किसानों और ग्रामीणों को हो रही भारी समस्या पढ़े पुरी खबर




बिलासपुर//जिले के जनपद पंचायत मस्तुरी के ग्राम पंचायत कर्रा से दैहानपारा सडक 2 किलोमीटर को मुख्यमंत्री सडक योजना के अंर्तगत बनवाने एवं ग्राम पंचायत कर्रा से दर्रीघाट तक के पहुंच मार्ग की जर्जर सडक की समस्या को लेकर ग्राम पंचायत कर्रा के ग्रामीण आज जिलाधीश के पास पहुंचे आपको बताते चले कि कर्रा जनपद पंचायत मस्तुरी के अंर्तगत आता है,जो मस्तुरी मुख्यालय से महज सात किलोमीटर एवं दर्रीघाट एन.एच.49 रोड से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ग्राम पंचायत कर्रा से दैहान पारा पहुंच मार्ग जो कि ग्राम दर्रीघाट मुख्यमार्ग से सीपत मुख्य मार्ग के लिए बायपास है जिसके संबंध में पूर्व मे हमारे द्वारा दिनांक 27/12/2021 को माननीय महोदय के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिस पर पी.डब्लू.डी.विभाग द्वारा कर्रा से दैहान पारा की 2 किलोमीटर सड़क पर निर्माण कार्य करते हुए केवल गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है जिससे वर्तमान में सड़क की स्थिति और भी दयनीय हो गयी है.जिसमे समस्त आम नागरिको एवं वाहन के आने जाने में भारी समस्या उत्पन्न हो गयी है अनेकों प्रकार की दुर्घटना घटित हो रही है, इसी प्रकार से ग्राम पंचायत कर्रा से दर्रीघाट पहुंच मार्ग की जर्जर सड़क की समस्या का निदान किये जाने हेतु पूर्व में दिनांक 21/12/2021 को ही आपके समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिस पर विभाग द्वारा केवल गिट्टी डालकर मरम्मत कार्य कर दिया गया है जो बारिस मे पूर्णतः जर्जर हो चुकी है जहां आए दिन छोटी मोटी घटनाए हो रही है तथा सभी किसानों को अपने धान को मण्डी लाने ले जाने मे भारी असुविधा (समस्या) हो रही है जिससे ग्रामीणों में भयंकर आक्रोश व्याप्त है । ग्रामीणों ने उक्त जर्जर सडक की निर्माण जल्द से जल्द कराने की गुजारिश की अन्यथा जन आंदोलन करने हेतु समस्त ग्रामवासी बाध्य होने की बात लिखित आवेदन में कही गई