CG- डूबने से युवक की मौत: उफनते नाले में 4 लोग बहे...एक युवक की मिली लाश,मौक़े पर पहुँची SDRF….

एक युवक की मिली लाश,मौक़े पर पहुँची SDRF….

CG- डूबने से युवक की मौत: उफनते नाले में 4 लोग बहे...एक युवक की मिली लाश,मौक़े पर पहुँची SDRF….
CG- डूबने से युवक की मौत: उफनते नाले में 4 लोग बहे...एक युवक की मिली लाश,मौक़े पर पहुँची SDRF….

रायपुर :   राजधानी रायपुर से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है जहां 4 लोग नाले में डूब गए, जिनमें से 3 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है तो वहीं 1 की डूबने से मौत हो गई है।


 बता दें कि धरसीवां थाना इलाके में यहां धरसींवा स्थित कोल्हान नाला में 4 लोग डूब गए हैं। इनमें डूबने वालों में तीन युवक को सुरक्षित निकाला गया तो वहीं 1 की तलाश अब भी जारी है। 

मामले की सूचना मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची। सूचना मिली की रायपुर के राजतालाब निवासी 21 साल के एक युवक की डूबने से मौत हुई है। SDRF की टीम द्वारा आज सुबह शव को बरामद किया गया है।