20,00,000 jobs: CM ने की बड़ी घोषणा.... 20 लाख रोजगार देने का ऐलान.... मंत्री-विभागों को निर्देश.... सरकार ने तय की सभी विभागों की डेडलाइन....

20 lakh jobs CM big announcement minister departments government fixed deadline departments

20,00,000 jobs: CM ने की बड़ी घोषणा.... 20 लाख रोजगार देने का ऐलान.... मंत्री-विभागों को निर्देश.... सरकार ने तय की सभी विभागों की डेडलाइन....
20,00,000 jobs: CM ने की बड़ी घोषणा.... 20 लाख रोजगार देने का ऐलान.... मंत्री-विभागों को निर्देश.... सरकार ने तय की सभी विभागों की डेडलाइन....

20 lakh jobs 

Delhi Political News: देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती रोजगार की है। दिल्ली सरकार ने रोजगार बजट को धरातल पर उतारने के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने रोजगार बजट में की गई घोषणाओं को लागू करने के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली सचिवालय में मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की और सभी विभागों के लक्ष्य और टाइमलाइन निर्धारित कर दिए गए। (Delhi Political News)

 

सीएम ने कहा कि दिल्ली के 'रोजगार बजट' में सरकार ने अगले 5 साल में 20 लाख रोजगार तैयार करने का लक्ष्य रखा है और इस लक्ष्य को जरूर पूरा किया जाएगा। सीएम केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह आज पूरा देश शिक्षा-स्वास्थ्य, बिजली-पानी को लेकर दिल्ली की तरफ़ देख रहा है, ठीक ऐसे ही हम रोज़गार का समाधान भी देंगे। बैठक में मौजूदा डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि सभी विभाग प्रमुखों को टाइम लाइन के अंदर अपने विभाग में तेजी से फाइल की प्रोसेसिंग और फैसला लेने के निर्देश दिए गए हैं। (Delhi Political News)

 

दिल्ली सरकार ने शहर में रिटेल बाजारों के पुनर्विकास का भी फैसला किया है। चरणबद्ध तरीके से बाजारों का चयन कर उनको नया लुक दिया जाएगा। सरकार का कहना है कि लाजपत नगर, कमला नगर की तर्ज पर कई बड़े खुदरा बाजारों को पुनर्विकास किया जाएगा। दिल्ली सरकार बिक्री बढ़ाने और पूरे देश से ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इन प्रतिष्ठित बाजारों की ब्रैंडिंग करेगी। सीएम ने 'रोजगार बजट' में की गई घोषणाओं को हकीकत में तब्दील करने को लेकर मंत्रियों और अधिकारियों को साथ मिलकर पूरी गंभीरता और समय सीमा के अंदर काम करने के निर्देश दिए।  (20,00,000 jobs)

 

समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, मुख्य सचिव समेत संबंधित विभागों वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। केजरीवाल ने कहा कि इस बजट में अगले पांच साल में 20 लाख रोजगार तैयार करने का लक्ष्य रखा है। दिल्ली सरकार का बजट प्रस्तुत होने के बाद पूरा देश उसकी ओर उसी तरह देख रहा है जैसे शिक्षा-स्वास्थ्य, बिजली-पानी की व्यवस्था को लेकर दिल्ली की तरफ देखा जा रहा है। दिल्ली सरकार ऐसे ही रोजगार का समाधान भी देगी।(20,00,000 jobs)