मस्तूरी ब्लॉक के कुकुर्दीकला सरकारी स्कूल में सभी शिक्षकों की उपस्थिति में दूसरी स्मार्ट कक्षा का आज किया गया शुभारम्भ बच्चो में भारी उत्साह पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी ब्लॉक के कुकुर्दीकला सरकारी स्कूल में सभी शिक्षकों की उपस्थिति में दूसरी स्मार्ट कक्षा का आज किया गया शुभारम्भ बच्चो में भारी उत्साह पढ़े पूरी खबर
मस्तूरी ब्लॉक के कुकुर्दीकला सरकारी स्कूल में सभी शिक्षकों की उपस्थिति में दूसरी स्मार्ट कक्षा का आज किया गया शुभारम्भ बच्चो में भारी उत्साह पढ़े पूरी खबर

आज हम आपको एक ऐसे सरकारी शिक्षक व स्कूल के विषय में बताने जा रहे है जो बच्चो के बेहतरी के लिए ओवर टाइम ड्यूटी करते है बल्कि नए नए तकनीक से बच्चो की शिक्षा को और सुदृढ़ कर रहे है यह स्कूल मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम कुकुरदीकला का है यहां के हेडमास्टर ईश्वर श्रीवास है जो अपना अधिकतम समय बच्चो के शिक्षा दीक्षा में लगा देते है इनकी मेहनत का ही नतीजा है जो आज मस्तूरी मुख्यालय के दुरस्त स्थित स्कूल में दो दो स्मार्ट कक्षा संचालित हो रही है और बच्चो का भविष्य सवर रहा है आज यहाँ दूसरी स्मार्ट कक्षा का शुभारम्भ किया गया आपको बताते चले एक स्मार्ट कक्षा पहले ही शुरू की जा चुकी थी !

चलिए आज हम आपको स्मार्ट कक्षा के विषय में पूरी बात बताते है !

आज के आधुनिक युग में शिक्षा देने या कहें किसी भी विषय वस्तु को बड़े ही आसान ढंग से समझाने का एक स्मार्ट तरीका है। जिसमें हम इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करते हैं जैसे Computer, Projector, Interactive Board और Speaker और इन उपकरणों की मदद से Smart Classes तैयार कर के हम बच्चों को शिक्षा देते हैं।

Smart Classes का उपयोग आज के दौर में दुनिया के लगभग सभी देशों के छोटे बड़े स्कूलों में किया जा रहा है क्योंकि Smart Class की मदद से शिक्षा देना या कहे किसी भी विषय वस्तु को समझना या समझाना बहुत आसान है जिससे विषय वस्तु को बारीकी से समझाने में और लंबे समय तक याद रखने में आसानी हो रही है।

SMART CLASS

आज से कुछ साल पहले तक दुनिया के हर स्कूलों के प्रत्येक कक्षा में एक ब्लैकबोर्ड या वाइटबोर्ड होता था आज भी बहुत सारे स्कूलों में अभी भी मौजूद है और इनका उपयोग बच्चों को पढ़ाने के लिए किया जा रहा है जिस पर एक शिक्षक को पढ़ाना काफी कठिन होता है। क्योंकि काफी समय लिखने और लिखकर समझाने में खत्म हो जाता है या कई बार लिखावट ऐसा होता है की  पढ़ना भी मुश्किल हो जाता है और अगर चित्र बनाने की जरूरत पड़े तो वह काफी मुश्किल हो जाता है जिससे विषय वस्तु को समझने या समझाने में दिक्कत होती है जिस से आज के आधुनिक युग में आधुनिक तरीके से ब्लैकबोर्ड या वाइटबोर्ड की जगह Digital Class Room में शिक्षा देना आसान है।

स्मार्ट क्लास किसे कहते हैं ?  What is Smart Class
जिस Class Room में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से शिक्षा दिया जाता है या जो Class Room शिक्षा देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से सुसज्जित होता है स्मार्ट क्लास कहलाता हैया Digital Class Room. स्मार्ट क्लासरूम में ब्लैकबोर्ड या वाइटबोर्ड की जगह डिजिटल बोर्ड कहे या इंटरएक्टिव बोर्ड लगा होता है जिसे Smart Board भी कहा जाता है। Smart Board USB केबल के सहायता से कंप्यूटर के साथ जुड़ा रहता है और साथ में प्रोजेक्टर VGA केबल की सहायता से कंप्यूटर से जुड़ा रहता हैं इन सारे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मदद से जिस क्लासरूम मैं शिक्षा दिया जाता है या पठन-पाठन का कार्य किया जाता है Smart Class कहलाता है।

Smart Class Room में स्मार्ट बोर्ड पर चौक या मार्कर पेन से ना लिखकर किसी डम्मी पेन या अपनी उंगली की सहायता से लिखा जाता है जो काफी रोचक होता है और रोचक तरीके से लिखा भी जा सकता है। स्मार्ट क्लासरूम में स्मार्ट बोर्ड पे वीडियो की सहायता से बच्चों को तरह-तरह के चित्र या फिल्म दिखा कर पठन-पाठन का कार्य कराया जाता है जो डिजिटल फॉर्मेट में होता है। जिस से जरुरत पड़ने पर एक बार पढ़ाये गए विषय-वस्तु को बार बार दोहराया जा सकता है।

स्मार्ट कक्षा के उपकरण ? Device of Smart Class Room
किसी भी क्लासरूम को Smart Class में बदलने के लिए कुछ जरूरी उपकरणों की जरुरत होती है। जिसकी सहायता से Smart Class तैयार किया जा सकता है या तैयार किया जाता है Smart Class Room में उपयोग होने वाले उपकरण इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होते हैं जो इस प्रकार के होते है……।

Smart Board – स्मार्ट बोर्ड एक डिजिटल बोर्ड होता है जो इंटरएक्टिव होता है इन्हीं इंटरएक्टिव बोर्ड की सहायता से स्मार्ट क्लास तैयार किया जाता है जिसकी सहायता से बड़े ही क्रिएटिव ढंग से शिक्षण का कार्य किया जाता है। जैसे की हमें बच्चो को Biology Subject में ह्यूमन बॉडी के पार्ट्स को दिखा कर बच्चो को पढ़ना हो तो इस बोर्ड पे ह्यूमन बॉडी के चित्र को बड़ा या छोटा कर के अच्छे ढंग से व्याख्या कर के समझाया जा सकता है जो यह कार्य इंटरएक्टिव बोर्ड पर ही संभव हो सकता है। इंटरएक्टिव बोर्ड तीन तरीके के होते हैं। IR– (इंफ्रारेड) इंटरएक्टिव बोर्ड, EM- (इलेक्ट्रोमैग्नेटिक) इंटरएक्टिव बोर्ड, और Optical  इंटरएक्टिव बोर्ड. स्मार्ट क्लासरूम के लिए इन तीनों इंटरएक्टिव बोर्ड में से किसी भी एक का प्रयोग किया जा सकता है।

Computer – स्मार्ट क्लासरूम में कोई भी सस्ते से सस्ता या महंगा से महंगा कंप्यूटर या लैपटॉप का प्रयोग किया जा सकता है लेकिन दिन प्रतिदिन नए नए तरीके का उपयोग शिक्षा देने के लिए किया जा रहा है उन्हीं तरीकों में से एक है डिजिटल कंटेंट की सहायता से शिक्षा देना जिसके लिए कंप्यूटर की थोड़ी अच्छी स्पीड की जरूरत पड़ती है ताकि डिजिटल कंटेंट अच्छे से Run कर सकें जिससे बिना किसी रुकावट के क्लास रूम में शिक्षण का काम चलता रहे।

Projector 
प्रोजेक्टर का प्रयोग क्लास रूम में स्मार्ट बोर्ड से कंप्यूटर या लैपटॉप के दवारा आये इंस्ट्रक्शन को बोर्ड पे प्रोजेक्ट करना होता है जिसमें किसी भी तरह का प्रोजेक्टर का उपयोग किया जा सकता है जैसे लॉन्ग थ्रो प्रोजेक्टर, शॉर्ट थ्रो प्रोजेक्टर या अल्ट्रा शॉर्ट थ्रो प्रोजेक्टर इन्हीं तीन तरीके के प्रोजेक्टर में से Smart Class Room में किसी भी एक का उपयोग किया जा सकता है।

Speaker 
स्पीकर का प्रयोग क्लासरूम में मुख्यत: Digital content और वीडियो के लिए उपयोग किया जाता है क्लासरूम में स्पीकर क्लासरूम के साइज के हिसाब से लगाया जाता है अगर क्लासरूम बड़ा हो तो 3.1 या 4.1 का स्पीकर लगाना अच्छा होता है और यदि क्लासरूम छोटा हो तो 2.1 का ही स्पीकर लगा सकते है।