CG- 14 साल की बच्ची से रेप: बालिका से आश्रम के कर्मचारी ने किया बलात्कार, बाल आश्रम में रेप से नाबालिग प्रेग्नेंट, फिर हुआ ये....

Chhattisgarh Crime, 14 year old girl raped, girl was raped by ashram employee, Raipur: शर्मनाक मामला सामने आया है. बाल आश्रम में 14 साल की बच्ची से रेप आश्रम के कर्मचारी ने किया. न सिर्फ यहां छोटी बच्ची के साथ रेप हुआ बल्कि वो प्रेग्नेंट भी हो गई थी. बच्ची की डिलीवरी कराई गई. उसने मृत बच्चे को जन्म दिया. मामला राजधानी रायपुर के माना स्थित SOS बाल आश्रम का है. माना थाने में इस केस की FIR दर्ज की गई. बाल आश्रम के कर्मचारी ने बच्ची को झांसे में लेकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. बच्ची प्रेग्नेंट हो गई. 

CG- 14 साल की बच्ची से रेप: बालिका से आश्रम के कर्मचारी ने किया बलात्कार, बाल आश्रम में रेप से नाबालिग प्रेग्नेंट, फिर हुआ ये....
CG- 14 साल की बच्ची से रेप: बालिका से आश्रम के कर्मचारी ने किया बलात्कार, बाल आश्रम में रेप से नाबालिग प्रेग्नेंट, फिर हुआ ये....

Chhattisgarh Crime, 14 year old girl raped, girl was raped by ashram employee

Raipur: शर्मनाक मामला सामने आया है. बाल आश्रम में 14 साल की बच्ची से रेप आश्रम के कर्मचारी ने किया. न सिर्फ यहां छोटी बच्ची के साथ रेप हुआ बल्कि वो प्रेग्नेंट भी हो गई थी. बच्ची की डिलीवरी कराई गई. उसने मृत बच्चे को जन्म दिया. मामला राजधानी रायपुर के माना स्थित SOS बाल आश्रम का है. माना थाने में इस केस की FIR दर्ज की गई. बाल आश्रम के कर्मचारी ने बच्ची को झांसे में लेकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. बच्ची प्रेग्नेंट हो गई. 

छोटी बच्ची गर्भावस्था की पीड़ा को झेलती रही. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया. आरोपी जेल में हैं. एक अधिकारी ने कहा की माना बाल आश्रम में 14 साल की बच्ची से रेप की शिकायत मिली थी. घटना 2021 के जून में महीने में ये घटना हुई थी. नवंबर के महीने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. बच्ची गर्भवती हो चुकी थी. माना में स्थित बाल आश्रम जिला प्रशासन और SOS नाम की इंटरनेशनल संस्था चलाती है. यहां 128 बेसहारा बच्चे रहते हैं.