CG News : जहरीली गैस की चपेट में आए 11 लोग,सिगड़ी जलाकर सो गया परिवार,उसके बाद फिर जो हुआ,पढ़िये पूरी खबर....

जहरीली गैस की चपेट में आए 11 लोग,सिगड़ी जलाकर सो गया परिवार....

CG News : जहरीली गैस की चपेट में आए 11 लोग,सिगड़ी जलाकर सो गया परिवार,उसके बाद फिर जो हुआ,पढ़िये पूरी खबर....
CG News : जहरीली गैस की चपेट में आए 11 लोग,सिगड़ी जलाकर सो गया परिवार,उसके बाद फिर जो हुआ,पढ़िये पूरी खबर....

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा में सिगड़ी जलाकर सो रहे एक परिवार के 11 लोगों की दम घुटने से हालत बिगड़ गई। इसके बाद दूसरे कमरे में सोए परिजन ने तुरंत सभी को इलाज के लिए विकासनगर हॉस्पिटल पहुंचाया। यहां शुरुआती इलाज के बाद उनकी हालत को देखते हुए सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, कुसमुंडा थाना इलाके के न्यू रेलवे कॉलोनी में निर्मला टांडी का परिवार रहता है। शुक्रवार की रात ठंड से बचने के लिए कमरे में ही परिवार ने सिगड़ी जलाई थी। कुछ देर तक आग तापने के बाद सिगड़ी को कमरे ही रखकर सभी सोने चले गए।

सिगड़ी से निकलने वाली जहरीली गैस की चपेट में आने से कमरे में सोए लोगों के आखों में जलन, सिर दर्द और उल्टियां होने लगी। देर रात अचानक कुछ लोगों को चक्कर भी आया जिसके बाद सभी को आनन-फानन में एसईसीएल के विकासनगर कुसमुंडा डिस्पेंसरी ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

डॉक्टर ने बताया कि कोयला जलने के बाद निकलने वाली गैस काफी खतरनाक होती है। अगर बंद कमरे में वेंटिलेशन या कोई खिड़की ना हो तो दम घुटने से जान भी जा सकती है।