CG- खौफनाक कदम: 10वीं की छात्रा ने खुद को लगाई आग.... 10वीं की परीक्षा दे रही थी.... नकल करते पकड़ी गई.... किया आत्मदाह.... 16 साल की लड़की ने घर की छत पर लगाई आग.... मौत.... परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल....
10th class girl set herself fire 10th exam caught copying committed self-immolation 16 year old girl




...
Janjgir-Champa: एक छात्रा ने आत्मदाह (self-immolation) कर लिया। वह 10वीं की परीक्षा (10th exam) में नकल (caught copying) करते पकड़ी गई थी। घर लौटने के बाद वह रात को छत पर गई और वहीं आग लगा ली। चीख-पुकार सुनकर परिजन पहुंचे, लेकिन तब तक वह आग की लपटों में बुरी तरह घिर चुकी थी। सूचना मिलने पर सुबह पुलिस (police) पहुंची और शव को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भिजवाया। पामगढ़ क्षेत्र के धाराशिव की रहने वाली ललिता धीवर (16) पुत्री गोरेलाल धीवर बुधवार देर रात अपने घर की छत पर पहुंची और आग (fire) लगा ली।
परिजनों ने जब उसकी चीख पुकार सुनी तो दौड़कर छत पर पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। ललिता आग (fire) की लपटों से बुरी तरह से घिरी हुई बेसुध जमीन पर पड़ी थी। परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक ललिता ने दम तोड़ दिया था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि ललिता 10वीं क्लास (10th class) में पढ़ती थी। 8 मार्च को उसका शासकीय हाईस्कूल धाराशिव में सामाजिक विज्ञान का पेपर था। इस परीक्षा में वह नकल करते हुए पकड़ी गई, जिसके बाद एग्जामिनर ने नकल प्रकरण बना दिया था। परीक्षा के बाद ललिता घर लौटी तो काफी दुखी थी।